[ad_1]
मुंबई के बैटर नमनधीर को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन करते हुए दिग्वेश राठी (बाएं)।
लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ नोटबुक सेलिब्रेशन की वजह से मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना के साथ ही दो डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। अब उनके तीन डिमेरिट पॉइंट हो गए हैं। दिग्वेश को इसी सेलिब्रेशन के कारण पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी 25 प्रतिशत फाइन लगा था और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया था। वहीं, स्लो ओवर रेट के लिए टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
दरअसल शुक्रवार रात लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मैच में दिग्वेश राठी ने मुंबई के बल्लेबाज नमन धीर को आउट करने के बाद अपने ट्रेड मार्क नोट बुक फाड़ने के अंदाज में जश्न मनाया।

ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत दूसरी बार दोषी दिग्वेश राठी ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत दूसरी बार दोषी पाए गए। इसलिए उन पर 50 प्रतिशत जुर्माना और 2 डिमेरिट पॉइंट दिए गए।
इससे पहले एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ में ही खेले गए मैच में पंजाब के बैटर प्रियांश आर्य को आउट किया करने बाद पर्चा फाड़ने के अंदाज में सेलिब्रेशन किया था। उनकी इस हरकत पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी अपनी नाराजगी जताई थी। उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था और एक डिमेरिट पॉइंट दिए गए थे।

एक अप्रैल को पंजाब के बैटर प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद उनके पास जाकर नोटबुक सेलिब्रेशन करते हुए दिग्वेश राठी।
चार डिमेरिट पॉइंट होने के बाद एक मैच से हो सकते हैं बाहर IPL आचार संहिता के अनुसार, चार डिमेरिट अंक एक निलंबन अंक के बराबर होते हैं, जिसका अर्थ है कि खिलाड़ी को उस अंक तक पहुंचने पर एक मैच से बाहर बैठना होगा। वहीं डिमेरिट अंक किसी व्यक्ति के रिकॉर्ड पर 36 महीने की अवधि तक बने रहते हैं। ऐसे में आगे दो सीजन के लिए दिग्वेश राठी पर यह डिमेरिट पॉइंट जारी रहेगा। अब उनके तीन डिमेरिट पॉइंट हो गए हैं।
राठी ने मुंबई के खिलाफ 5.25 की इकोनॉमी से की गेंदबाजी दिग्वेश ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा किफायती रहे और 5.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। दिग्वेश ने लखनऊ के लिए 4 ओवर की गेंदबाजी में 21 रन खर्च कर 1 विकेट भी हासिल किया। उनकी दमदार गेंदबाजी के कारण ही लखनऊ ने आखिरी ओवर के रोमांच में बाजी मार ली।
लखनऊ ने 12 रन से जीता मैच लखनऊ ने 12 रन से मुंबई से इस मैच को जीत लिया। मुकाबले में लखनऊ ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 204 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मुंबई सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी के बावजूद 191 रन ही बना पाई।

स्लोओवर रेट के कारण ऋषभपंत पर भी लगा जुर्माना वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी स्लोओवर रेट के कारण 12 लाख का जुर्माना लगाया है। वह तीसरे कप्तान हो गए हैं,जिन्हें इस सीजन में स्लोओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। उनसे पहले मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स (RR) के रियान पराग पर जुर्माना लगाया गया था।
_______________________
मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
IPL मैच एनालिसिस डेथ ओवर्स में बिखरी मुंबई की बल्लेबाजी, मिली हार:लखनऊ के 203 रन के जवाब में MI 191 पर रुकी; दिग्वेश राठी बने गेमचेंजर

डेथ ओवर्स में खराब बैटिंग के कारण मुंबई इंडियंस को 4 मैचों में तीसरी हार मिली। इकाना स्टेडियम में लखनऊ ने मुंबई को 12 रन के करीबी अंतर से हराया। मिचेल मार्श ने 60 और ऐडन मार्करम ने 53 रन बनाए। मुंबई से हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट लिए। पूरी खबर
[ad_2]
LSG के दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 50% जुर्माना: दो डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया; मैच के दौरान नोटबुक सेलिब्रेशन किया था