in

NZ vs PAK: इस कीवी गेंदबाज ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले बॉलर बने – India TV Hindi Today Sports News

NZ vs PAK: इस कीवी गेंदबाज ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले बॉलर बने – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
बेन सियर्स

माउंट माउंगानुई में खेले गए बारिश से बाधित तीसरे वनडे में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 42-42 ओवर का मैच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 265 रन का लक्ष्य रखा, जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 40 ओवर में 221 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। तेज गेंदबाज ने इस मैच में पांच विकेट हॉल लिया और ऐसा करके उन्हें इतिहास रच दिया।

बेन सियर्स ने रचा इतिहास

बेन सियर्स ने इस मैच में 34 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। वह न्यूजीलैंड के पहले ऐसे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने वनडे में लगातार दो मैचों में 5 विकेट हॉल लिया है। बेन सियर्स ने दूसरे वनडे मैच में 9.2 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। इससे पहले कोई भी कीवी गेंदबाज वनडे में लगातार दो मैचों में पांच विकेट हॉल लेने का करनामा नहीं किया था। दूसरे वनडे मैच में बेन सियर्स ने मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और नसीम शाह को आउट किया था। वहीं तीसरे वनडे में सियर्स ने अब्दुल्लाह शफीक, सलमान आगा, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और सुफियान मुकीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की जीत में बेन सियर्स ने गेंद से अहम भूमिका निभाई थी। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला।

NZ vs PAK: तीसरे वनडे मैच का हाल

मुकाबले की बात करें तो 42 ओवर के इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 264 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 40 ओवर में 221 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। इसी तरह कीवी टीम ने 43 रन से मैच अपने नाम किया। कप्तान माइकल ब्रेसवेल को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं न्यूजीलैंड ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। इससे पहले खेले गए टी-20 सीरीज को भी न्यूजीलैंड ने 4-1 से जीता था।

यह भी पढ़ें

मयंक यादव की चोट पर LSG के कोच ने दिया बड़ा अपडेट, तेज गेंदबाज की वापसी को लेकर कही ऐसी बात

जीत के बाद भी ऋषभ पंत पर गिरी गाज, BCCI ने दी इस गलती की सजा, ठोका लाखों का जुर्माना

 

Latest Cricket News



[ad_2]
NZ vs PAK: इस कीवी गेंदबाज ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले बॉलर बने – India TV Hindi

Perfume का काम करेगा Smartphone, ये कंपनी लॉन्च करने जा रही है धांसू फोन – India TV Hindi Today Tech News

Perfume का काम करेगा Smartphone, ये कंपनी लॉन्च करने जा रही है धांसू फोन – India TV Hindi Today Tech News

Senate GOP approves framework for Trump’s tax breaks and spending cuts after late-night session Today World News

Senate GOP approves framework for Trump’s tax breaks and spending cuts after late-night session Today World News