[ad_1]
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की रेप के बाद निर्मम हत्या का मामला शांत नहीं हो रहा है। अब घटना के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। गुरुग्राम जिले के सोहना में भी हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान डॉक्टरों ने प्र
.
डॉक्टरों ने काली पट्टी लगाकर सोहना के सामान्य अस्पताल से होकर ब्याज स्कूल व चिल्ड पॉइंट होते हुए रोष प्रदर्शन किया। अस्पताल में इस प्रदर्शन का समापन किया गया।
काली पट्टी बांधकर निकाला रोष मार्च
एसएमओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ जो अमानवीय घटना हुई है। उससे डॉक्टरों में भारी रोष है। इसी को लेकर शहर में डॉक्टरों ने काली पट्टी लगा कर रोष प्रदर्शन किया। नागरिक अस्पताल के डॉक्टर में स्टाफ कर्मियों ने कस्बे के बाजार में रोष प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने कहा कि केंद्र की तरफ से डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर एक मजबूत कानून बनाया जाए। इसको लेकर एसोसिएशन का लगातार रोष जारी रहेगा।
रोष मार्च निकालते डॉक्टर्स।
शनिवार को ओपीडी सेवा रहेगी बंद
भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने कोलकाता की घटना के विरोध में 17 अगस्त को चिकित्सा सेवाएं बंद रखने का ऐलान किया है। साथ ही रेजीडेंट डॉक्टर्स के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी कोलकाता की घटना के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों को अपना समर्थन दिया है। आईएमए के ऐलान के मुताबिक शनिवार को विरोध प्रदर्शन सुबह 6 बजे शुरू होगा और यह अगले दिन सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी और सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहेगी।
क्या था मामला
बीती 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link