Fatehabad News: जिले 10 गांव घोषित होंगे नशा मुक्त, एडीजीपी की टीम ने किया गांवों का निरीक्षण Latest Haryana News

[ad_1]


फतेहाबाद में नशा मुक्त गांव को लेकर बैठक करते हुए एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्तासज्जन कुमार

फतेहाबाद। जिले में इस माह के अंत तक 10 गांव नशा मुक्त घोषित किए जाएंगे। नशा मुक्ति के लिए इन गांवों में किए गए प्रयासों और उनके परिणाम की जानकारी लेने के लिए एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार ने शुक्रवार को गांव भोजराज, खासा पठाना, गोविंदनगर, ढाणी टाली वाली, चेतनपुरा का निरीक्षण किया।

Trending Videos

गांव के कई व्यक्तियों के साथ बैठक कर उन्होंने चर्चा की गई। इस दौरान फतेहाबाद की नशा मुक्ति टीम के एसआई सुंदर सिंह मुख्य सिपाही वीर सिंह, लालचंद, बलदेव राज समेत गांव भोजराज के सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार, गांव खास पठान के सरपंच एडवोकेट मांगेराम गोदारा, सरपंच नवदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि जिले के नोडल अधिकारी डीएसपी मुख्यालय जयपाल सिंह इन गांवों में जाएंगे। इसके बाद एडीजीपी हिसार मंडल की ओर से गांव लांबा, मुसाखेड़ा, नत्थू वाल, मामुपूर, मुदलिया, खासा पठाना, दिगोह, ढाणी माजरा, ढाणी मसीतां, ढाणी भोजराज को नशा मुक्त गांव घोषित किया जाएगा।

[ad_2]
Fatehabad News: जिले 10 गांव घोषित होंगे नशा मुक्त, एडीजीपी की टीम ने किया गांवों का निरीक्षण