in

Samsung Galaxy S25 Edge की आई नई लॉन्च डेट! यूजर्स को करना पड़ेगा लंबा इंतजार – India TV Hindi Today Tech News

Samsung Galaxy S25 Edge की आई नई लॉन्च डेट! यूजर्स को करना पड़ेगा लंबा इंतजार – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज

Samsung Galaxy S25 Edge के लिए यूजर्स को और ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। इस स्मार्टफोन को इस महीने यानी अप्रैल में लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही थी। अब जो नई जानकारी आई है उसके मुताबिक, सैमसंग का यह पतला फोन अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने अपने जनवरी में आयोजित हुए Galaxy Unpacked Event में इस फोन को टीज किया था। Samsung Galaxy S25 सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें भी Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है।

अगले महीने होगा लॉन्च!

SAMMobile की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को अगले महीने 13 मई को लॉन्च किया जाएगा। पहले इसे 15 अप्रैल को लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही थी। इस स्मार्टफोन को कंपनी ऑनलाइन चैनल के माध्यम से लॉन्च करेगी यानी इसके लिए कोई ऑफलाइन इवेंट आयोजित नहीं किया जाएगा। फोन के लीक रेंडर्स की बात करें तो सैमसंग के इस स्मार्टफोन को टाइटैनियम जेट ब्लैक, टाइटैनियम सिल्वर और टाइटैनियम आइसी ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है।

मिलेंगे ये फीचर्स

Galaxy S25 Edge को 6.6 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन की मोटाई 5.84mm हो सकती है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 12GB रैम मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 200MP का मेन और 12MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन 3,900mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 25W चार्जिंग फीचर मिलेगा। इस स्मार्टफोन की खास बात यह होगी कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन सबसे पतला Android फोन हो सकता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7.0 पर काम कर सकता है। सैमसंग के इस फोन की कीमत 65,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें – Nothing Phone (3a) Review: डिजाइन में दम, लेकिन रह गई कई कमियां



[ad_2]
Samsung Galaxy S25 Edge की आई नई लॉन्च डेट! यूजर्स को करना पड़ेगा लंबा इंतजार – India TV Hindi

Sensex crashes 931 points amid fears of trade war, recession; pharma stocks hit Business News & Hub

Sensex crashes 931 points amid fears of trade war, recession; pharma stocks hit Business News & Hub

चीन के जवाबी टैरिफ पर आया ट्रंप का बयान, कहा-“घबरा गया है बीजिंग” – India TV Hindi Today World News

चीन के जवाबी टैरिफ पर आया ट्रंप का बयान, कहा-“घबरा गया है बीजिंग” – India TV Hindi Today World News