
[ad_1]
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन के करियर में एक दौर ऐसा भी आया था जब उनपर 90 करोड़ रुपयों का कर्ज हो गया था। इतना ही नहीं उनकी प्रोडक्शन कंपनी दिवालिया हो गई थी। तभी एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसने न केवल अमिताभ बच्चन को कर्जे से उबारा बल्कि डूबते करियर में भी तिनके का सहारा बनी। खास बात ये है कि 27 साल बाद भी ये फिल्म दर्शकों के दिलों में बसी है और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। हम बात कर रहे हैं 1998 में 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की।

90 करोड़ का कर्जा और डूबता करियर बचाने आई थी फिल्म
अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक में ही स्टारडम का खास मुकाम हासिल कर लिया था। अपने करियर के पीक पर लगातार सुपरहिट फिल्में देने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में 2 बार ब्रेक भी लिया है। साल 1992 में अमिताभ बच्चन ने सीधे 5 साल तक फिल्मों से दूरी बनाए रखी। इतना ही नहीं इस ब्रेक ने अमिताभ बच्चन को दिवालिया होने की कगार पर ला दिया था। इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ABCL बनाई थी जो बुरी तरह पिट गई। अमिताभ बच्चन पर इस दौरान 90 करोड़ रुपयों का कर्ज हो गया और उनकी कंपनी दिवालिया होने की कगार पर आ गई। ढलती उम्र के चलते अमिताभ बच्चन की किस्मत के सितारों ने उनसे मुंह फेर लिया। अमिताभ बच्चन ने 5 साल के ब्रेक के बाद फिल्म ‘मृत्युदाता’ से वापसी की थी। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इसके बाद अमिताभ बच्चन की जिंदगी में फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’वरदान की तरह आई।
बड़े मियां छोटे मियां ने बचाया अमिताभ का डूबता करियर
इसके बाद अमिताभ बच्चन फिर से फिल्मी दुनिया में अपनी जमीन तलाशने लगे। लेकिन ब्रेक के बाद अमिताभ बच्चन को काम नहीं मिल रहा था। हालांकि अमिताभ बच्चन के दोस्त डायरेक्टर डेविड धवन ने उन्हें गोविंदा के साथ लीड रोल में कास्ट किया और फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बनाई। इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन के डूबते करियर को बचा लिया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई और अमिताभ का करियर पटरी पर लौट आया।
यहीं से हुआ अमिताभ का दूसरा जन्म
बता दें कि अमिताभ बच्चन के करियर में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ काफी खास है। इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन की फिल्मी दुनिया में वापसी कराई और ये उनकी बतौर लीड हीरो करियर की आखिरी फिल्म रही। इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन ने साइड किरदारों का चुनाव शुरू किया और जीवन की दूसरी पारी खेली। अमिताभ बच्चन ने मोहब्बतें जैसी फिल्मों में अलग तरह के किरदार चुने और फिर से फिल्मी दुनिया में छा गए। आज भी इस फिल्म को लोग याद करते हैं। गोविंदा के साथ रिलीज हुई अमिताभ बच्चन के करियर में इस फिल्म का खास स्थान है। 27 साल बाद भी इस फिल्म का जादू लोगों के दिलों में देखने को मिलता है।
[ad_2]
90 करोड़ कर्ज और डूबता करियर, अमिताभ के सन्यास की भरपाई करने वाली फिल्म – India TV Hindi