in

अनंत अंबानी के भक्ति भाव से रूबरू हो रही दुनिया, जामनगर से द्वारका तक कर रहे पदयात्रा – India TV Hindi Politics & News

अनंत अंबानी के भक्ति भाव से रूबरू हो रही दुनिया, जामनगर से द्वारका तक कर रहे पदयात्रा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
पदयात्रा के दौरान अनंत अंबानी

जामनगर: देश के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी जामनगर से द्वारका तक की पदयात्रा कर रहे हैं। ये पदयात्रा 170 किलोमीटर की है लेकिन अनंत अंबानी के हौसले अनंत हैं और उनके उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है।

29 मार्च से शुरू हुई थी पदयात्रा

29 साल के अनंत ने अपने पैतृक गृहनगर और कर्मभूमि जामनगर से इस यात्रा को शुरू किया।  29 मार्च से शुरू हुई इस पदयात्रा में अनंत प्रतिदिन लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं। हर रात वह लगभग सात घंटे पैदल चलते हैं। वे 8 अप्रैल को अपने 30वें जन्मदिन से एक दिन पहले द्वारका पहुंचेंगे। 

जनता का भी मिल रहा भरपूर प्यार

अनंत अंबानी को जनता का भी खूब प्यार मिल रहा है। लोग अनंत के साथ एकजुटता से चल रहे हैं। कुछ ने उन्हें भगवान द्वारकाधीश की तस्वीरें भेंट कीं और कुछ अन्य लोग अपने घोड़ों के साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए उनके पास आए। इस आध्यात्मिक पदयात्रा के दौरान, अनंत अंबानी हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और देवी स्तोत्र का जाप कर रहे हैं।

अनंत की ये यात्रा इसलिए भी अहम है क्योंकि वह अपनी तमाम शारीरिक परेशानियों के बावजूद इस यात्रा को पूरे उत्साह के साथ कर रहे हैं। अनंत सनातनी हैं और आध्यात्म की तरफ उनका विशेष झुकाव है। वह भारत के कई प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों पर जा चुके हैं और बद्रीनाथ, केदारनाथ, कामाख्या, नाथद्वारा, कालीघाट और कुंभ मेले को उनका लाभ मिलता रहा है।

Anant Ambani

Image Source : INDIA TV

अनंत अंबानी

कुशल व्यवसायी भी हैं अनंत अंबानी

अनंत अंबानी कुशल व्यवसायी भी हैं। वे दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी की देखरेख करते हैं और देश की सबसे बड़ी नई ऊर्जा परिवर्तन परियोजनाओं का निर्देशन करते हैं। उन्होंने वनतारा पशु आश्रय की स्थापना भी की है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। अनंत अंबानी दिखा रहे हैं कि वे एक पवित्र आध्यात्मिक परंपरा के पदचिन्हों पर चल सकते हैं और साथ ही व्यापार की दुनिया में भविष्य का निर्माण भी कर सकते हैं।

Latest India News



[ad_2]
अनंत अंबानी के भक्ति भाव से रूबरू हो रही दुनिया, जामनगर से द्वारका तक कर रहे पदयात्रा – India TV Hindi

घर में हो छोटे बच्चे तो 20 या 22 या 25, कितने डिग्री होना चाहिए एसी का टेंपरेचर Health Updates

घर में हो छोटे बच्चे तो 20 या 22 या 25, कितने डिग्री होना चाहिए एसी का टेंपरेचर Health Updates

PBKS vs RR Dream11 Predication: इन 11 प्लेयर्स को दें जगह, इस फॉर्मूले बनाएं अपनी टीम – India TV Hindi Today Sports News

PBKS vs RR Dream11 Predication: इन 11 प्लेयर्स को दें जगह, इस फॉर्मूले बनाएं अपनी टीम – India TV Hindi Today Sports News