[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 17 Aug 2024 12:51 AM IST
फोटो नंबर-17नागरिक अस्पताल में मरीजों की जांच करती दंत चिकित्सक रेणु।
नारनौल। हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन के आह्वान पर अपनी लंबित मांगों को लेकर जिले के समस्त दंत चिकित्सकों ने शुक्रवार को भूखे रहकर मरीजों का उपचार किया।
डॉ. रेणु ने बताया कि जिले में करीब 20 दंत चिकित्सक कार्यरत है और सभी दंत चिकित्सक कार्य के दौरान भूख हड़ताल पर रहें। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग हैं कि 5, 10 व 15 साल पर 100 प्रतिशत एसीपी सहित सभी लाभ दिए जाए, दंत चिकित्सक को ग्रुप बी से ग्रुप ए में शामिल किया जाए, उप निदेशक दंतक के दो पद सृजित किए जाए, दंत चिकित्सक को चिकित्सक अधिकारी की तर्ज पर विशेष कैडर में शामिल किया जाए। एमएचए और एमपीएच डेंटल सर्जन को 200 बेड के अस्पताल में डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारी मांगों को लेकर आश्वासन तो हमेशा दिया मगर कभी उन नितियों को लागू नहीं किया गया। इसलिए आज पूरे हरियाणा के दंत चिकित्सक मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: दंत चिकित्सकों ने भूखे रहकर किया मरीजों का उपचार