in

चापमैन NZ-PAK सीरीज के तीसरे वनडे से बाहर: दूसरे वनडे में भी नहीं खेले थे, कीवी टीम सीरीज में 2-0 से आगे Today Sports News

चापमैन NZ-PAK सीरीज के तीसरे वनडे से बाहर:  दूसरे वनडे में भी नहीं खेले थे, कीवी टीम सीरीज में 2-0 से आगे Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मार्क चापमैन को हैमस्ट्रिंग में चोट आई।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चापमैन पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखरी मैच नहीं खेलेंगे। उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण शनिवार को हैमिल्टन में होने वाली मैच से रेस्ट दिया गया है।

इस मैच में बल्लेबाज टिम सिफर्ट उनकी जगह लेंगे। वहीं चापमैन सीरीज के दूसरे मैच में भी नहीं खेल सके थे। उन्हें नेपियर में पहले वनडे मैच में फील्डिंग करते समय इंजरी हुई थी।

पहले मैच में खेली थी शतकीय पारी चापमैन ने इस वनडे सीरीज के पहले मैच में 111 गेंदों पर 132 रन की शतकीय पारी खेली थी। यह उनके वनडे करियर की बेस्ट पारी है। इसमें उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए थे। वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उनके अलावा डेरिल मिचेल ने भी 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, NZ के गेंदबाज नाथन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके थे।

न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज अपने नाम की तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 73 रन से जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे में भी 84 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

इससे पहले टी-20 सीरीज भी जीती थी NZ वनडे सीरीज से पहले दोनों के बीच टी-20 सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में भी पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम ने सीरीज को 4-1 से जीत लिया था।

————————————————

स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़ें-

पावरप्ले में खराब बैटिंग के कारण हारी SRH:कोलकाता 80 रन से जीता; पैट कमिंस बोले- कैच छोड़ना बहुत भारी पड़ा

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहतरीन बॉलिंग के दम पर 18वें IPL सीजन में दूसरा मैच जीत लिया। टीम ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हराया। KKR से वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
चापमैन NZ-PAK सीरीज के तीसरे वनडे से बाहर: दूसरे वनडे में भी नहीं खेले थे, कीवी टीम सीरीज में 2-0 से आगे

Bhiwani News: छात्रों से किया सड़क सुरक्षा जागरूकता का आह्वान Latest Haryana News

Bhiwani News: छात्रों से किया सड़क सुरक्षा जागरूकता का आह्वान Latest Haryana News

Hisar News: ट्रीटमेंट सेंटर में सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहे वन्य जीव  Latest Haryana News

Hisar News: ट्रीटमेंट सेंटर में सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहे वन्य जीव Latest Haryana News