{“_id”:”67eeed8c3bb9c3ce29074954″,”slug”:”two-accused-arrested-for-stealing-diesel-from-petrol-pump-kurukshetra-news-c-18-1-knl1009-615959-2025-04-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: पेट्रोल पंप से डीजल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
पिहाेवा। पेट्रोल पंप से डीजल चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना सदर की टीम ने इस मामले में ढाणी ब्राह्मण जिला हिसार निवासी रितेश उर्फ रिंकू व विक्रम को काबू किया है। पुलिस को दी शिकायत में रोहित मेहला ने बताया की उसका एचएम फिलिंग स्टेशन के नाम से बाखली में पेट्रोल पंप है। आठ अक्तूबर की रात उसके पेट्रोल पंप पर एक कार में दो युवक आए और स्टेशन पर खड़े टैंकर से करीब 150 लीटर डीजल चोरी करके ले गए। शिकायत पर थाना सदर में मामला दर्ज करके जांच के बाद आरोपी को काबू कर अदालत में पेश करने के उपरांत जेल में भेज दिया।
Trending Videos
#
[ad_2]
Kurukshetra News: पेट्रोल पंप से डीजल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार