in

ट्रम्प टैरिफ के जवाब में कनाडा ने 25% टैरिफ लगाया: फ्रांस ने अमेरिका में निवेश पर रोक लगाई; भारत को कपड़ा सेक्टर में मौका Today World News

ट्रम्प टैरिफ के जवाब में कनाडा ने 25% टैरिफ लगाया:  फ्रांस ने अमेरिका में निवेश पर रोक लगाई; भारत को कपड़ा सेक्टर में मौका Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ ऐलान के बाद ट्रेड वॉर तेज हो गया है। कनाडा ने गुरुवार को अमेरिकी कारों पर 25% टैरिफ का ऐलान किया है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिका में अपने सभी निवेश रोक दिए हैं। मैक्रों ने कहा, ट्रम्प को ईयू पर 20% टैरिफ वापस लेना होगा।

ट्रम्प ने भारत पर 27% टैरिफ लगाया है। नई टैरिफ दरें 9 अप्रैल से लागू होंगी। 5 अप्रैल से 8 अप्रैल तक भारत के उत्पादों पर 10% बेसलाइन टैरिफ लगाया जाएगा। थाइलैंड पर 37%, ताइवान पर 32% जबकि जापान पर 24% टैरिफ लगाया गया है।

सऊदी अरब, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड पर बेसलाइन 10% टैरिफ की घोषणा की। गुरुवार से अमेरिका ने आयातित कारों और कार के पार्ट्स पर 25% टैरिफ वसूली भी शुरू कर दी।

भारत पर चीन से आधा टैरिफ… फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स में 2 लाख करोड़ का लाभ

ट्रम्प टैरिफ भारत के लिए आपदा में अवसर भी साबित हो सकता है। भारत पर 27% जबकि चीन पर 34% टैरिफ लगाया गया है। चीन पर दो हफ्ते पहले से 20% टैरिफ लागू है यानी चीन पर अब कुल ट्रम्प टैरिफ 54% है, यानी भारत से दोगुना।

भारतीय फार्मा सेक्टर को टैरिफ से राहत मिली है। जबकि चीन पर ऊंचे टैरिफ का फायदा भारत के इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर को भी मिल सकता है। इन दोनों ही सेक्टरों की अमेरिका को होने वाले भारतीय निर्यात में लगभग 24 अरब डॉलर (2 लाख करोड़ रु.) की हिस्सेदारी है। ये भारत के लिए सीधे-सीधे फायदे की स्थिति है।

साथ ही केंद्र सरकार का कहना है कि ये टैरिफ भारत के लिए कोई ‘झटका’ नहीं, बल्कि ‘मिक्सबैग’ हैं। टैरिफ का समाधान भारत-अमेरिका के बीच लगभग 500 अरब डॉलर (42.75 लाख करोड़ रु.) की ट्रेड डील हो सकती है। इस पर पहले दौर की वार्ता हो चुकी है। सितंबर तक डील फाइनल हो जाएगी।

फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के वक्त दोनों देशों के बीच टैरिफ पर द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर बात करने की जानकारी दी गई थी। 28 मार्च को पहले दौर की आखिरी बातचीत हुई।

फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के वक्त दोनों देशों के बीच टैरिफ पर द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर बात करने की जानकारी दी गई थी। 28 मार्च को पहले दौर की आखिरी बातचीत हुई।

कपड़ा इंडस्ट्री में वियतनाम, बांग्लादेश पर ज्यादा टैरिफ भारत के लिए मौका

गारमेंट-टेक्सटाइल सेक्टर में भारत के प्र​तिद्वंद्वी बांग्लादेश पर 37%, श्रीलंका पर 44% वियतनाम पर 46% टैरिफ लगा है। भारत में गारमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर इन देशों से बेहतर है। 3 अरब डॉलर निर्यात वाले भारतीय गारमेंट सेक्टर को अमेरिका से नए सप्लाई ऑर्डर मिल सकते हैं।

जेम्स और जूलरी (रत्न-आभूषण) सेक्टर के प्रभावित होने की आशंका सबसे ज्यादा है। अभी लूज डायमंड पर शून्य जबकि आभूषणों पर 7% तक टैरिफ है। अब ये 27% हो जाएगा। अभी अमेरिका की जरूरत का लगभग 30% आयात भारत से होता है। इसकी कीमत लगभग 11 अरब डॉलर है।

——————————-

ट्रम्प के टैरिफ से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

आज का एक्सप्लेनर:ट्रम्प के 26% टैरिफ में पिसेंगे किसान और कारीगर; आपके लिए क्या सस्ता-महंगा होगा; भारत इससे कैसे निपटेगा

3 अप्रैल को पूरी दुनिया में उथल-पुथल मच गई। वजह थी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का ‘डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ’। उन्होंने भारत समेत 100 देशों पर कई गुना टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है। अब भारत से अमेरिका जाने वाले सामान पर 26% टैरिफ लगेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिकी बाजार 6% तक गिरा:मार्केट कैप करीब 2 ट्रिलियन डॉलर घटा, एपल-नाइकी के शेयर 15% तक टूटे

अमेरिकी राष्ट्रपति के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद 3 अप्रैल को अमेरिकी शेयर बाजार का इंडेक्स डाउ जोन्स 1,679 पॉइंट (3.98%) गिरकर 40,545 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, S&P 500 इंडेक्स में 274 पॉइंट (4.84%) की गिरावट रही। ये 5,450 के स्तर पर आ गया। नैस्डेक कंपोजिट सबसे ज्यादा 1,050 अंक (5.97%) गिरकर बंद हुआ। पूरी खबर यहां पढ़ें….

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प टैरिफ के जवाब में कनाडा ने 25% टैरिफ लगाया: फ्रांस ने अमेरिका में निवेश पर रोक लगाई; भारत को कपड़ा सेक्टर में मौका

वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने पर क्या बोले NDA के नेता? सामने आई सभी की प्रतिक्रिया – India TV Hindi Politics & News

वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने पर क्या बोले NDA के नेता? सामने आई सभी की प्रतिक्रिया – India TV Hindi Politics & News

300 रन बनाने का था सपना, अब 150 भी नहीं हो रहा पार; सनराइजर्स हैदराबाद को मिली सबसे बड़ी हार – India TV Hindi Today Sports News

300 रन बनाने का था सपना, अब 150 भी नहीं हो रहा पार; सनराइजर्स हैदराबाद को मिली सबसे बड़ी हार – India TV Hindi Today Sports News