in

लोकसभा में बन गया एक नया रिकॉर्ड, 5 घंटे में 202 सांसदों ने रखी अपनी बात – India TV Hindi Politics & News

लोकसभा में बन गया एक नया रिकॉर्ड, 5 घंटे में 202 सांसदों ने रखी अपनी बात – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
लोकसभा में बन गया एक नया रिकॉर्ड

लोकसभा में एक बार फिर एक नया रिकॉर्ड बन गया है। दरअसल आज लोकसभा में लोक महत्व के विषय पर 202 सांसदों ने अपने मुद्दे रखे। यह संसदीय इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है। लगभग 5 घंटे तक ये चर्चा चली। इससे पहले एक दिन में 161 सांसदों का लोक महत्व के विषय उठाने का रिकॉर्ड था। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल से लोक सभा में शून्यकाल का समय बढ़ाया गया। जन प्रतिनिधियों को संसद में अपने क्षेत्र की बात रखने का अवसर दिया गया। बता दें कि 5 घंटे से अधिक तक शून्य काल चला। इस दौरान करीब 202 सांसदों ने अपनी बात रखी।

लोकसभा में बन गया नया रिकॉर्ड

इससे पहले 18 जुलाई 2019 को विस्तारित शून्य काल के दौरान 161 सांसदों ने अपनी बात सदन में रखी थी। बता दें कि लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने बीएसी की बैठक में शून्यकाल को बढ़ाने का आश्वासन दिया था। इस वादे को ओम बिरला ने निभाया और 202 सांसदों ने एक दिन में 5 घंटे में अपनी बात सदन में रखी और एक नया रिकॉर्ड संसद में बन गया। दरअसल 2 मार्च को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा की जानी थी। इसी दौरान सांसदों ने एक के बाद एक कई मुद्दों को उठाया।

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास

इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक को पेश किया। इस दौरान अमित शाह ने इस मुद्दे पर विपक्ष को खूब घेरा। अमित शाह ने इस दौरान कहा कि वक्फ में कोई भी गैर मुसलमान नहीं होगा। हालांकि वक्फ काउंसिल और वक्फ बोर्ड को लेकर इस कानून में प्रावधान किए गए हैं। इस दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को भी खूब घेरा। बता दें क वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा में पास कर दिया गया है। वहीं राज्यसभा में आज इसपर चर्चा जारी है।

#

Latest India News



[ad_2]
लोकसभा में बन गया एक नया रिकॉर्ड, 5 घंटे में 202 सांसदों ने रखी अपनी बात – India TV Hindi

#
India may see influx of steel imports from U.S. tariff-hit countries, say experts Business News & Hub

India may see influx of steel imports from U.S. tariff-hit countries, say experts Business News & Hub

मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बने:  श्रीलंका के शम्मी सिल्वा की जगह लेंगे; इसी साल सितंबर में होना है एशिया कप Today Sports News

मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बने: श्रीलंका के शम्मी सिल्वा की जगह लेंगे; इसी साल सितंबर में होना है एशिया कप Today Sports News