in

बंदी सिखों का मामला संसद में उठा: AAP सांसद बोले- इन्हें रिहा करे, सजाएं कर चुके हैं पूरी, सरकार वायदा पूरा करे – Punjab News Chandigarh News Updates

बंदी सिखों का मामला संसद में उठा:  AAP सांसद बोले- इन्हें रिहा करे, सजाएं कर चुके हैं पूरी, सरकार वायदा पूरा करे – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के बंदी सिखों का मामला संसद में आप सांसद मालविंदर सिंह कंग ने उठाया।

पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) के श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने आज (वीरवार) संसद में बंदी सिखों का मुद्दा उठाया है। उन्होंने संसद में कहा कि ये लोग अपनी सजाएं पूरी कर चुके हैं। 25 से 30 सालों से जेल में हैं। उनके मानवाधिकारों व इंसानिय

.

ऐसे कंग ने उठाया मुद्दा

मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि आपके माध्यम से मैं सरकार के ध्यान में एक महत्वपूर्ण बात लाना चाहता हूं, जो कि मानवाधिकारों से जुड़ी है। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने बंदी सिखों को, जो कि 25 से 30 सालों से पंजाब की जेलों में बंद हैं, उन्हें जेलों से छोड़ने की घोषणा भी की थी और नोटिफिकेशन भी जारी हुआ था।

नोटिफिकेशन के 6 साल बितने के बाद भी उन्हें नहीं छोड़ा गया है, जो कि सजा पूरी कर चुके हैं। वे पॉलिटिकल कैदी हैं। ऐसे में इनसानियत व मानवता व सेहत को देखते हुए बंदी सिखों को छोड़ा जाए, जो कि भारत सरकार ने 2010 में केंद्र सरकार से वादा किया था।

बंदी सिखों की रिहाई के लिए मोहाली में चल रहा है संघर्ष।

मोहाली में चल रहा रहा संघर्ष

बंदी सिखों की रिहाई की मामले की मांग को लेकर मोहाली में संघर्ष चल रह है। वाईपीएस चौक पर बंदी सिखों में लोग जुटे हुए है। उनकी केवल एक ही मांग की है इन्हें जेलों से रिहा किया जाए। क्योंकि यह अपनी सजाएं पूरी कर चुकी है। ऐसे में उनके अधिकारों का हनन है।

[ad_2]
बंदी सिखों का मामला संसद में उठा: AAP सांसद बोले- इन्हें रिहा करे, सजाएं कर चुके हैं पूरी, सरकार वायदा पूरा करे – Punjab News

फिर म्यूटेट हुआ कोरोनावायरस, इस देश के राष्ट्रपति हुए संक्रमित Health Updates

फिर म्यूटेट हुआ कोरोनावायरस, इस देश के राष्ट्रपति हुए संक्रमित Health Updates

IPL में इतिहास रचने से एक विकेट दूर भुवनेश्वर, बन जाएंगे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर Today Sports News

IPL में इतिहास रचने से एक विकेट दूर भुवनेश्वर, बन जाएंगे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर Today Sports News