[ad_1]
Last Updated:

Ambala News: अंबाला छावनी में नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है. बीड़ी फ्लोर मिल के पास पुरानी पीर दरगाह को अतिक्रमण मानकर हटा दिया गया, जबकि दीना की मंडी में लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का…और पढ़ें
अंबाला में पीर दरगाह पर चला नगर परिषद का पीला पंजा, प्रॉपर्टी टैक्स न देने वाले
हाइलाइट्स
- अंबाला में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी.
- बीड़ी फ्लोर मिल के पास पीर दरगाह हटाई गई.
- प्रॉपर्टी टैक्स न भरने पर संपत्तियां सील होंगी.
अंबाला. अंबाला छावनी में नगर परिषद कई दिनों से शहर को सुंदर बनाने के लिए अतिक्रमण हटा रहा है, जिससे शहर की सुंदरता बनी रहे. यह कार्रवाई कुछ लोगों की शिकायत पर की जाती है, तो कुछ मामलों में परिषद के कागजों में गलत तरीके से बने निर्माण मिलने पर भी कार्रवाई की जाती है.
आज नगर परिषद ने बीड़ी फ्लोर मिल के पास बरसों पुरानी एक पीर की दरगाह को अतिक्रमण मानते हुए हटा दिया. वहीं, दीना की मंडी में कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने की बात कही, जिसके लिए उन्हें समय दे दिया गया.
नगर परिषद सचिव का बयान
इस संबंध में नगर परिषद सचिव राजेश कुमार ने लोकल 18 को बताया कि आज दो स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. एक कार्रवाई बीड़ी फ्लोर मिल के पीछे स्थित पीर दरगाह पर की गई, जबकि दूसरी दीना की मंडी में की गई. उन्होंने बताया कि दीना की मंडी में जिस बिल्डिंग को तोड़ना था, उसके मालिक ने लिखित में दे दिया है कि वे खुद इसे तोड़ देंगे. इसी तरह, दूसरी जगह भी अतिक्रमण हटाया गया है.
बाजारों में अतिक्रमण पर सख्ती
नगर परिषद सचिव ने लोगों से अनुरोध किया कि वे बाजारों में अपनी दुकान के बाहर सामान न रखें, क्योंकि परिषद की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बाजारों से सामान जब्त किया गया, तो उसे वापस नहीं किया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा.
प्रॉपर्टी टैक्स भरने की अपील
राजेश कुमार ने प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वालों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपना टैक्स जमा करवा दें. 31 मार्च की समय सीमा समाप्त हो चुकी है और अब बकायेदारों की संपत्तियों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी.
[ad_2]