[ad_1]
थाईलैंड की PM पैंटोगटार्न शिनावात्रा
Paetongtarn Shinawatra Net Worth: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचे हैं। थाईलैंड की अपनी यात्रा के दौरान वह अपनी समकक्ष पैंटोगटार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे। इस समय पैंटोगटार्न शिनावात्रा की उम्र 38 साल है और जब उन्होंने पीएम पद की कुर्सी संभाली थी तब वह 37 साल की थीं। पैंटोगटार्न थाईलैंड के इतिहास की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं।
थाईलैंड के सबसे अमीर परिवारों में होती है गिनती
पैंटोगटार्न शिनावात्रा पिछले साल अगस्त में थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनी थीं। पैंटोगटार्न सिर्फ अपने राजनीतिक जीवन की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी संपत्ति की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। पैंटोगटार्न थाईलैंड के पूर्व पीएम और बिजनेसमैन थाकसिन शिनावात्रा की बेटी हैं और अपने पिता का बिजनेस भी संभालती हैं। पैंटोगटार्न शिनावात्रा के परिवार की गिनती थाईलैंड के सबसे अमीर परिवारों में होती है।
करोड़ों की घड़ियां और हैंडबैग
थाईलैंड की पीएम पैंटोगटार्न शिनावात्रा ने हाल ही में अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी दी थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास 400 मिलियन डॉलर्स (3.4 हजार करोड़) से अधिक की संपत्ति है। थाईलैंड की पीएम की संपत्ति में 217 डिजाइनर हैंडबैग शामिल हैं, जिनकी कीमत 2 मिलियन डॉलर्स (करीब 17 करोड़ रुपये) से ज्यादा है। उनके पास करीब 75 लग्जरी घड़ियां हैं, जिनकी कीमत करीब 5 मिलियन डॉलर्स (करीब 42 करोड़ रुपये) है।
थाईलैंड की PM पैंटोगटार्न शिनावात्रा
लंदन और जापान में भी है संपत्ति
पैंटोगटार्न के निवेश पर गौर किया जाए, तो उनके पास 3.1 लाख डॉलर्स (करीब 2.7 करोड़ रुपये) है और 29,052 डॉलर्स (करीब 24 लाख रुपये) नकद और अन्य जमा राशि है। थाईलैंड की पीएम के पास विदेशों में भी संपत्ति है। पैंटोगटार्न के पास लंदन और जापान में भी अच्छी-खासी संपत्ति है।
थाईलैंड के 10वें सबसे अमीर शख्स
फोर्ब्स के अनुसार, पैंटोगटार्न के पिता थाकसिन शिनावात्रा की अनुमानित संपत्ति 2.1 बिलियन डॉलर है। वह थाईलैंड में 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। थाकसिन कभी मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के मालिक थे।
थाईलैंड की PM पैंटोगटार्न शिनावात्रा
2021 में शुरू हुई सियासी पारी
पैंटोगटार्न शिनावात्रा ने 2021 में फिउ थाई पार्टी के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। इस कदम ने उनके जीवन में नया मोड़ आया। जल्द ही वो पार्टी के भीतर एक प्रमुख नेता बन गई। 2023 के चुनाव में वो फिउ थाई पार्टी का महत्वपूर्ण चेहरा बनीं। उन्होंने कम उम्र में ही देखा कि कैसे उनके पिता को राजनीतिक संघर्षों के कारण देश छोड़ना पड़ा और परिवार को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। पैटोंगटार्न ने कमर्शियल पायलट पिडोक सूकसावास से शादी की है। दंपती के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटे को उन्होंने ने पिछले साल चुनाव प्रचार के दौरान जन्म दिया था।
यह भी पढ़ें:
BIMSTEC शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक पहुंचे पीएम मोदी, हुआ शानदार स्वागत
चिली के राष्ट्रपति ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, कहा ‘आप दुनिया के हर नेता से कर सकते हैं बात’

[ad_2]
खूबसूरत ही नहीं बेशुमार संपत्ति की मालकिन भी हैं थाई PM पैंटोगटार्न शिनावात्रा – India TV Hindi