[ad_1]
Best Portable AC: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग बेहतर कूलर या एयर कंडीशनर घर में लगवाना चाहते हैं. लेकिन कुछ लोग AC लगवाने में इसलिए कतराते हैं, क्योंकि वे अपने घर में तोड़-फोड़ नहीं कराना चाहते. दीवार पर एसी फिट कराने में कील का निशान भी लोगों को पसंद नहीं होता. इस प्रॉब्लम के सॉल्यूशन के लिए मार्केट में पोर्टेबल एसी भी मौजूद हैं. आइए जानते हैं कि भारतीय बाजार में बिकने वाले बेहतर AC के बारे में.

Croma 1.5 Ton Portable AC
क्रोमा के इस 1.5 टन पोर्टेबल एसी में कॉपर कंडेंसर लगा है. इस एसी की एक साल की कॉम्प्रेहेंसिव वारंटी मिलती है और 5 साल की कंप्रेसर की वारंटी मिलती है. ये एसी 2300 W की पावर लेता है. इसे रखने के लिए कमरे में केवल 170 sq ft की जरूरत होती है. इस AC की कीमत 42,990 रुपये है.
Blue Star 1 Ton Portable AC
ब्लू स्टार के इस AC की कैपेसिटी 1 टन है. इसकी कूलिंग पावर 1350 वाट है. इस एसी की खास बात है कि डस्ट फिल्टर है. ये एंटी बैक्टीरियल कोटिंग के साथ आता है. छोटे कमरे में भी इस एसी को आसानी से रखा जा सकता है. इसे कमरे में रखने के लिए 90 sq ft स्पेस की जरूरत है. इस एयर कंडीशनर की कीमत 33,500 रुपये है.
Cruise 1 Ton 7-स्टेज एयर फिल्टरेशन
क्रूज के AC की इस कैपेसिटी 1 टन है. इस एयर कंडीशनर की कूलिंग पावर 3.45 किलोवाट है. इस प्रोडक्ट की वारंटी एक साल की है. इसके PCB की वारंटी की एक साल की है. वहीं इसका कंप्रेसर 10 साल की वारंटी के साथ आता है. ये एसी 4 फैन स्पीड मोड्स के साथ आ रहा है. ऑटो ब्लो और क्लीन का फीचर भी इस एसी में मिलता है. इस AC की कीमत 26,990 रुपये है.

यह भी पढ़ें
[ad_2]
घर में नहीं पड़ेगी तोड़-फोड़ की जरूरत, बिना एक कील ठोके ही फिट हो होंगे ये AC