in

चंडीगढ़ शराब ठेकों की अलाटमेंट पर फैसला आज: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की स्टे पर लगाई रोक, 97 में से 87 ठेके एक ही ग्रुप को देने पर विरोध – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ शराब ठेकों की अलाटमेंट पर फैसला आज:  सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की स्टे पर लगाई रोक, 97 में से 87 ठेके एक ही ग्रुप को देने पर विरोध – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में आज शराब ठेकों की अलाटमेंट पर सुनवाई।

#

चंडीगढ़ में शराब ठेकों की अलाटमेंट पर पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर चंडीगढ़ में 3 दिनों तक शराब के ठेकों को बंद रखने का निर्देश दिया था। हाईकोर्ट द्बारा लगाई गई 1 से 3 अप्रैल तक शराब के ठेके

.

यह रोक शराब के ठेकों की टेंडर प्रक्रिया को लेकर दायर की गई याचिकाओं के चलते लगाई गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के इस फैसले को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट ने ठेके बंद करने का कोई स्पष्ट आधार नहीं बताया, जिसके चलते यह स्टे हटाया जाता है।

शराब के ठेकों की अलॉटमेंट को लेकर विवाद

1 अप्रैल को हर साल चंडीगढ़ में नए ठेकेदारों को शराब के ठेके अलॉट किए जाते हैं। इस बार ठेकों की अलॉटमेंट को लेकर विवाद खड़ा हो गया। कई व्यापारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि चंडीगढ़ में 97 में से 91 ठेके एक ही ग्रुप को दे दिए गए हैं।

#

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ में 3 अप्रैल तक शराब के ठेकों को बंद रखने और यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। मामले की अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह से त्रुटिपूर्ण थी। नीति के तहत किसी भी व्यक्ति, फर्म या कंपनी को 10 से अधिक दुकानें हासिल करने की अनुमति नहीं थी, ताकि एकाधिकार को रोका जा सके। लेकिन प्रशासन ने इस नियम को नजरअंदाज कर कुछ व्यक्तियों को अपने परिवार, सहयोगियों और कर्मचारियों के माध्यम से दुकानें हासिल करने दी, जिससे शराब व्यापार पर उनका असामान्य नियंत्रण हो गया।

याचिकाकर्ताओं का यह भी कहना था कि पूरी टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी थी और इसे निष्पक्ष तरीके से आयोजित नहीं किया गया। आबकारी नीति का मूल उद्देश्य शराब की दुकानों का उचित वितरण सुनिश्चित करना और किसी एक समूह का प्रभुत्व रोकना था, लेकिन इस टेंडर प्रक्रिया में गड़बडिय़ां साफ नजर आईं।

[ad_2]
चंडीगढ़ शराब ठेकों की अलाटमेंट पर फैसला आज: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की स्टे पर लगाई रोक, 97 में से 87 ठेके एक ही ग्रुप को देने पर विरोध – Chandigarh News

U.K. imposes online entry permit on European visitors Today World News

U.K. imposes online entry permit on European visitors Today World News