in

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च, कीमत ₹22,999 से शुरू: मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर वाला इंडिया का पहला फोन, इसमें सोनी का 50MP कैमरा Today Tech News

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च, कीमत ₹22,999 से शुरू:  मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर वाला इंडिया का पहला फोन, इसमें सोनी का 50MP कैमरा Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी मोटोरोला ने आज (2 अप्रैल) भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च किया है। यह देश में पहला स्मार्टफोन है, जिसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है। मोबाइल में 12GB रैम, 5500mAh बैटरी, 50 मैगापिक्सल के सोनी LYT-700C प्राइमरी सेंसर और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ ही 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में कई AI फीचर्स भी मिलते हैं।

फोन को दो रैम वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम मॉडल की कीमत 22,999 रुपए और 12GB रैम वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है। शुरुआती सेल में फोन पर 2,000 रुपए का ऑफर भी देगी, जिसके तहत स्मार्टफोन 20,999 रुपए में परचेज किया जा सकेगा। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की सेल 9 अप्रैल से शुरू होगी और यह पैनटोन स्लिपस्ट्रीम, पैनटोन जेफायर और पैनटोन अमेजोनाइट कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट प्राइस ऑफर प्राइस
8GB रैम + 256GB स्टोरेज ₹22,999 ₹20,999
12GB रैम + 256GB स्टोरेज ₹24,999 ₹22,999

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन: स्पेसिफिकेशन्स डिस्प्ले: मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन 5G में 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की ऑल कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। यह एमोलेड स्क्रीन होगी, जिसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इससे फोन को तेज धूप में भी इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं होगी। सेफ्टी के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन लेयर मिलेगी।

परफॉर्मेंस: कंपनी ने बताया कि मोटोरोला एज 60 फ्यूजन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 वाला फोन होगा। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह मोबाइल 3 साल की एंड्रॉएड OS और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ लाया जा रहा है।

मेमोरी: मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन इंडिया में 8जीबी रैम और 12GB रैम मेमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल यह कंफर्म नहीं है लेकिन इस फोन में एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है। इस फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज और 1TB तक का मेमोरी कार्ड का सपोर्ट मिलेगा।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए एज 60 फ्यूजन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाइट से लैस 50MP LYT 700C मेन कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 13MP अल्ट्रा वाइड + माइक्रो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बैटरी: मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 9 मिनट में ही अच्छा खासा चार्ज कर सकती है।

अन्य फीचर्स: कुछ यूजफुल और खास फीचर्स की बात करें तो मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन में मोटो जेस्चर और AI की क्षमता मिलेगी। इस स्मार्टफोन की बॉडी मजबूत MIL-810H मिलिट्री ग्रेड वाली है और इसे पानी और धूल से बचाने के लिए IP69 सर्टिफाइड बनाया गया है। वहीं वॉटर टच 3.0 फीचर के साथ स्क्रीन को गीले हाथों से भी टच किया जा सकता है।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च, कीमत ₹22,999 से शुरू: मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर वाला इंडिया का पहला फोन, इसमें सोनी का 50MP कैमरा

Karnataka govt issues order to prepare power evacuation scheme for Sharavati pumped storage project Business News & Hub

Karnataka govt issues order to prepare power evacuation scheme for Sharavati pumped storage project Business News & Hub

चंडीगढ में रि. कर्नल को देशद्रोह डर दिखा ठगे 3.40:  10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा, एसपी ने कहा आरोपी डर को बना रहे हथियार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ में रि. कर्नल को देशद्रोह डर दिखा ठगे 3.40: 10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा, एसपी ने कहा आरोपी डर को बना रहे हथियार – Chandigarh News Chandigarh News Updates