[ad_1]
बवानी खेड़ा। बवानीखेड़ा में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में दी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव दुर्जनपुर निवासी सूबे सिंह ने बताया कि भिवानी जिले के केहरपुरा निवासी जगबीर व अमित का उनके गांव में आना जाता था। वह दो बेटों को फौज में भर्ती करवाने की बातों में आ गया और वर्ष 2018 में चार लाख नकद दिए। उसके बाद उनके बेटों को सिलीगुड़ी ले गए और वहां 1 लाख खर्च करवा दिए। लेकिन काम न बनने पर बताया कि अगली भर्ती में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया।
वर्ष 2020 में आरोपी शिकायतकर्ता के घर आए और दोनों बेटों के लिए 12 लाख रुपये की मांग की और बताया कि जल्द उसके दोनों बेटों को नौकरी लगवा देंगे। जिन्हें नकद राशि दे दी। अगस्त और सितंबर 2021 में दो बार आरोपी बेटों को लेकर श्रीनगर गया। जहां काफी दिनों तक उसके बेटों को घुमाने के बाद आर्मी ऑफिस के सामने छोड़कर भाग आया।
आरोपियों से रुपये मांगने पर इनके द्वारा फिर जबलपुर भर्ती के फर्जी कागजात तैयार किए और 2022 में बरेली लेकर गए जबकि वहां कोई भर्ती नहीं मिली। इनके द्वारा दिए गए फर्जी ज्वाइनिंग लैटर व दस्तावेज सभी फर्जी निकले। आरोपियों ने उनसे 16 लाख रुपये हड़प लिए और अब रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। इस बारे में थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, मामले की तह तक जांच की जाएगी।
[ad_2]
Bhiwani News: नौकरी लगवाने के नाम पर की लाखों की धोखाधड़ी