in

Gold Price Today: आज फिर चढ़ा सोने का भाव, चांदी ने भी लगाई छलांग, जानें अपने शहर के नए रेट्स Business News & Hub

Gold Price Today: आज फिर चढ़ा सोने का भाव, चांदी ने भी लगाई छलांग, जानें अपने शहर के नए रेट्स Business News & Hub
#

[ad_1]

अमेरिकी टैरिफ का सीधा असर बाजारों का पड़ता हुआ दिख रहा है. सोने की कीमत में एक दिन देखे गए भारी उछाल के बाद दूसरे दिन बुधवार भी सोने की शुरुआत कीमत में तेजी दिखी. वहीं, चांदी में भी शुरुआती उछाल देखने को मिल रहा है. सोने के वायदा भाव 91,200 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से करीब कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 99,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे. इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है. Comex पर सोना 3,147.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला है. 

#

जबकि,  बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे के आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 89 हजार 340 रुपये बिक रहा है. जबकि, चांदी की कीमत प्रति किलो 1,00,160 बिक रही है. अब आइये जानते हैं कि आपके शहर में किस रेट से गोल्ड बिक रहा है:-

दिल्ली-
सोना- 89,030/ प्रति 10 ग्राम
चांदी- 99,830/ प्रति किलो

मुंबई-
सोना- 89,180/ प्रति 10 ग्राम
चांदी- 1,00,000/प्रति किलो

हैदराबाद
सोना- 89,320/प्रति 10 ग्राम
चांदी- 1,00,180/ प्रति किलो

चेन्नई
सोना- 89,440 प्रति 10 ग्राम
चांदी- 1,00,320 प्रति किलो

#

कोलकाता
सोना- 89,060 प्रति 10 ग्राम
चांदी- 99,890 प्रति किलो

बेंगलुरू
सोना- 89,250 प्रति 10 ग्राम
चांदी- 1,00,100 प्रति किलो

गौरतलब है किशुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों में गिरावट के बीच वैकल्पिक निवेश की मजबूत मांग के कारण विदेशी बाजारों में सोने में तेजी के कारण कारोबारी धारणा मजबूत रही. लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,000 रुपये की तेजी के साथ 93,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो इसका अबतक का सर्वकालिक उच्चस्तर रहा.

इससे पहले सोने का भाव 91,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की कीमत में एक दिन में सबसे अधिक उछाल 10 फरवरी को दर्ज किया गया था, जब इसमें 2,400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई थी। इस साल अबतक सोने की कीमत एक जनवरी के 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम से 14,760 रुपये या 18.6 प्रतिशत बढ़ चुकी है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

[ad_2]
Gold Price Today: आज फिर चढ़ा सोने का भाव, चांदी ने भी लगाई छलांग, जानें अपने शहर के नए रेट्स

#
#
चीन के सैन्य अभ्यास पर भड़का ताइवान, कहा ‘ऐसी कार्रवाई से क्षेत्र में होगा विनाश’ – India TV Hindi Today World News

चीन के सैन्य अभ्यास पर भड़का ताइवान, कहा ‘ऐसी कार्रवाई से क्षेत्र में होगा विनाश’ – India TV Hindi Today World News

Jio सिम यूज करने वाले स्मार्टफोन यूजर्स को राहत, डेटा के खर्च में कॉलिंग मिलेगी मुफ्त – India TV Hindi Today Tech News

Jio सिम यूज करने वाले स्मार्टफोन यूजर्स को राहत, डेटा के खर्च में कॉलिंग मिलेगी मुफ्त – India TV Hindi Today Tech News