[ad_1]
India Defence Exports Data: एक दौर था जब भारत दूसरे देशों से हथियार खरीदता था. भारतीय सेना विदेशी हथियारों पर निर्भर थी. लेकिन, आज ऐसा नहीं है. आज भारत ना सिर्फ अपनी सेना के लिए स्वदेशी हथियार बना रहा है, बल्कि दुनियाभर में भारतीय हथियार भी बेच रहा है. चलिए, जानते हैं कि भारत के रक्षा निर्यात (Defence Exports) ने इस साल क्या नया मुकाम हासिल किया.
भारत ने इस साल कितने का हथियार बेचा
भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में रक्षा निर्यात (Defence Exports) के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस साल भारत ने 23,622 करोड़ रुपये (लगभग 2.76 अरब डॉलर) के रक्षा उपकरणों का एक्सपोर्ट किया, जो पिछले साल (2023-24) के 21,083 करोड़ के मुकाबले 12.04 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है. हालांकि, यह वृद्धि पिछले साल के 32.4 फीसदी के मुकाबले कम है, जब निर्यात 15,920 करोड़ से बढ़कर 21,083 करोड़ हो गया था.
डिफेंस PSUs की जबरदस्त परफॉर्मेंस
सरकार ने इस साल रक्षा निर्यात का लक्ष्य 30,000 करोड़ रखा था, लेकिन हम 21.26 फीसदी से पीछे रह गए. हालांकि, अब सरकार की नज़र 2029 तक 50,000 करोड़ के रक्षा निर्यात के लक्ष्य पर है. इस साल की बात करें तो प्राइवेट सेक्टर के मुकाबले, रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों (DPSUs) ने शानदार परफॉर्मेंस किया. रक्षा मंत्रालय (MoD) के मुताबिक, डिफेंस PSUs ने 2024-25 में 42.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की.
कौन खरीद रहा है भारत के हथियार?
भारत ने इस साल करीब 80 देशों को रक्षा उपकरण और हथियार एक्सपोर्ट किए. भारत से रक्षा उपकरण और हथियार खरीदने के मामले में अमेरिका, फ्रांस और अर्मेनिया जैसे देश टॉप पर रहे.
सरकार की नीतियों ने बढ़ाया निर्यात
सरकार ने हाल के वर्षों में औद्योगिक लाइसेंसिंग प्रक्रिया को सरल बनाने, कलपुर्जों को लाइसेंस व्यवस्था से हटाने और निर्यात प्रक्रिया को आसान करने जैसे कदम उठाए हैं, जिससे रक्षा उद्योग को बढ़ावा मिला है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
ये भी पढे़ं: RBI ने ले लिया 2025 का सबसे बड़ा फैसला! खरीदेगा 80,000 करोड़ की सरकारी सिक्योरिटीज, जानिए कैसा होगा इसका असर
[ad_2]
भारत ने हथियारों के क्षेत्र में दाग दिया तोप! 80 देशों ने हजारों करोड़ का खरीदा भारतीय हथियार


