[ad_1]
जींद एरिया में बारिश के बाद खेतों में मौजूद बरसाती पानी।
हरियाणा के जींद जिला में शुक्रवार को रूक-रूक कर बारिश हुई। इसके बाद मौसम सुहाना हो गया। बारिश तथा बूंदाबांदी से फसलों को भी काफी फायदा पहुंच रहा है। अलेवा तथा नरवाना में अच्छी बारिश दर्ज की गई। इससे तापमान भी गिरावट आई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 3
.
24 घंटे तक बूंदाबांदी की संभावना
वहीं अलेवा में 77 एएम, नरवाना में 23 एमएम, जीद तथा जुलाना में दो-दो एमएम बारिश दर्ज की गई। आकाश में बादलों के छाए रहने से बारिश के आसार बने रहे। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटो में बादल छाए रहने तथा बूंदाबांदी की संभावना है। शुक्रवार को दिन का आगाज आकाश में छाए बादलों के साथ हुआ। दिन चढ़ने के साथ मौसम उमस भरा हो गया। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और आकाश में बादल छा गए। इसके साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। हालाकि बूंदाबांदी ज्यादा देर तक जारी नहीं रही, लेकिन उमस से काफी हद तक राहत दे दी। जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहाना बना रहा।
मानसून सीजन में औसतन कम हुई बारिश
आकाश में छाए बादलों के चलते बारिश तथा बूंदाबांदी के आसार भी बने रहे। हालांकि इस बार मानसून सीजन में औसतन से कम बारिश हुई है, जिससे किसान परेशान है। बारिश एक साथ न होकर हल्की, कहीं-कहीं बिखराव में हो रही है। जिससे कुछ इलाकों में बहुत कम बारिश हुई है। हालांकि बूंदाबांदी से फसलों को फायदा तो पहुंच रहा है। इस संबंध में मौसम विशेषज्ञ डा. राजेश ने बताया कि औसत से कम बारिश अब तक हुई है, आगे भी बारिश तथा बूंदाबांदी के आसार बने हुए है।
[ad_2]
Source link