in

‘इसका जिम्मेदार मैं हूं…’, 9 महीने बाद घर लौटने पर बुच विल्मोर का बड़ा खुलासा – India TV Hindi Today World News

‘इसका जिम्मेदार मैं हूं…’, 9 महीने बाद घर लौटने पर बुच विल्मोर का बड़ा खुलासा – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर।

नासा के अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने अंतरिक्ष में रहने के बाद हाल ही में पृथ्वी पर लौट आए हैं। दोनों अंतरिक्षयात्रियों का ये मिशन महज 8 दिनों का था, लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के कारण वो अंतरिक्ष में ही फंस गए। हालांकि उन्होंने वापस लाने की कई कोशिशें की गई जो असफल रहीं। करीब 9 महीने बाद एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स उन्हें वापस धरती पर लाई।

कौन है अंतरिक्ष में देरी से फंसे रहने के लिए जिम्मेदार?

पृथ्वी पर लौटने के बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने पहला इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने अपने चुनौतियों के बारे में बातचीत की। दरअसल, बोइंग के स्पेसक्राफ्ट में आई खराबी के कारण दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 286 दिनों तक फंसे रहे। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के कैप्सूल से दोनों अंतरिक्षयात्रियों को सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाया गया। वैसे ये मिशन सिर्फ 8 दिन का था। इंटरव्यू में सवाल किया गया कि वे इस विफलता के लिए किसे जिम्मेदार मानते हैं? इस पर विल्मोर ने खुद को और बाकी सभी लोगों को दोषी ठहराया। हालांकि उन्होंने उन दावों का खंडन किया जिसमें बोइंग स्टारलाइनर के धोखा देने की बात कही जा रही थी।

बुच विल्मोर ने क्या कहा?

मीडिया से बातचीत के दौरान बुच विल्मोर ने कहा, ”क्रू फ्लाइट टेस्ट के कमांडर के तौर पर मैंने कई सवाल नहीं पूछे इसलिए मैं दोषी हूं और मैं इसे राष्ट्र के सामने स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि कुछ और किया जा सकता था, जिससे इतना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता।” नासा और बोइंग की जिम्मेदारी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, ”इसमें सभी का योगदान है क्योंकि यह मिशन योजना के अनुसार नहीं रहा। टेस्ट और तैयारी से जुड़े कई मुद्दे थे जिनके बारे में मुझे पता नहीं था।”

यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या वे स्टारलाइनर से दोबारा यात्रा करेंगे, इस पर बुच विल्मोर ने कहा कि हां, क्योंकि हम इसमें सुधार करेंगे। इसे दुरुस्त करेंगे और उसे काम करने लायक बनाएंगे।

सुनीता विलियम्स ने स्पेसएक्स का किया धन्यवाद

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से वापस लाने में उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया। विलियम्स ने अपनी रिकवरी के बारे में भी बात की और बताया कि धरती के माहौल में ढलने की कोशिश कर रही हैं।

#

यह भी पढ़ें-

सुनीता विलियम्स और विल्मोर बुच के ओवरटाइम के पैसों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा

सुनीता विलियम्स की वापसी के बाद NASA ने शुरू किया एक और बोइंग स्टारलाइनर परीक्षण उड़ान, जानें पूरी योजना

Latest World News



[ad_2]
‘इसका जिम्मेदार मैं हूं…’, 9 महीने बाद घर लौटने पर बुच विल्मोर का बड़ा खुलासा – India TV Hindi

#
भारत में कब लॉन्च होगा Google Pixel 9a? इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ Today Tech News

भारत में कब लॉन्च होगा Google Pixel 9a? इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ Today Tech News

सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 77,100 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी 150 अंक लुढ़का, NSE के IT सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट Business News & Hub

सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 77,100 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी 150 अंक लुढ़का, NSE के IT सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट Business News & Hub