
[ad_1]
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई और चेन्नई तक सभी महानगरों में गैस सिलेंडर की कीमतें 1 अप्रैल 2025 से कम हुई है. कॉमर्शिल गैस सिलेंडर में 40 रुपये तक कमी का एलान किया गया है. जबकि, घरेलू गैस सिलेंडर पर किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. पिछले महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया था.
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिर बार 2024 के मार्च में कटौती हुई थी. इसके बाद पिछले करीब 11 महीने में रसोई गैस की कीमत स्थिर बनी हुई है और उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 1762 रुपये हो गए और इसमें 41 रुपये की कमी की गई है. जबकि कोलकाता में 44 रुपये 50 पैसे कम होने के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत 1868.50 रुपये हो गई है.
जबकि, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 42 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद अब ये 1713 रुपये 50 पैसे का हो गया है. तो वहीं अगर चेन्नई की बात करें तो वहीं पर 43 रुपये 50 पैसे की कमी के बाद सिलेंडर की नई कीमत 1921 रुपये 50 पैसे हो गई है.
इधर, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों की अगर बात करें तो इस समय दिल्ली में 803 रुपये, मुंबई में 802 रुपये 50 पैसे, कोलकाता में 829 रुपये और चेन्नई में 818 रुपये 50 पैसे मिल रहा है. 9 मार्च 2024 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 100 रुपये तक की कटौती हुई थी.
गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने की शुरुआत में घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है और उसके बाद उसकी कीमतों पर फैसला किया जाता है. ऐसे में कॉमर्शियल सिलेंडर पर एक बार फिर से नए वित्त वर्ष की शुरुआत पर लोगों को तेल कंपनियों ने झटका दिया है.
पिछले महीने यानी 1 मार्च को तेल कंपनियों की तरफ से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये का इजाफा किया गया था. इंटरनेशनल ऑयल मार्के में कच्चे तेल की कीमतों में हलचल का सीधा घरेलू बाजार पर असर होता है.

ये भी पढ़ें: EPFO की तरफ से आई बड़ी खुशखबरी! ऑटो सेटेलमेंट एडवांस क्लेम 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुआ
[ad_2]
एलपीजी गैस पर राहत, दिल्ली में 41 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें बाकी महानगरों के नए रेट