[ad_1]
चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान होते ही राज्य सरकार की ओर से बड़ा ऐलान हुआ है. हरियाणा सरकार की तरफ से बड़े पैमाने पर आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. इनमें 12 आईपीएस तो 3 एचपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें कुछ को प्रमोट भी किया गया है. IPS राकेश कुमार आर्य को आईजी (प्रशासन) के साथ ही लॉ एंड ऑर्डर की भी जिम्मेदारी दी गई है तो IPS ओपी नरवाल को फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है.
IPS सुरिंदर पाल सिंह को DIG/HAP मधुबन, IPS लोकेंद्र सिंह को पानीपत का एसपी, IPS नितिका गहलोत को अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ एसपी (टेलिकॉम), IPS नरेंद्र बिजारनिया को एसपी भिवानी के साथ ही एसटीएफ-2 (H) बनाया गया है.
हरियाणा के गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, वरुण सिंघला को कुरुक्षेत्र का एसपी, नितिश अग्रवाल को गुड़गांव का डीसीपी, क्राइम बनाया गया है. अजीत सिंह शेखावत को एसपी/सिक्योरटी-1 CID (H) पंचकूला एवं फर्स्ट बटालियन के कमांडेंट, उपासना को SP/RTC भोंडसी, राजेश कालिया को एसपी कैथल एवं एसपी/एससीबी (एच), राजीव देसवाल को एसपी (रेलवे) अंबाला एवं एआईजी (वेलफेयर) पंचकूला बनाया गया है.
उनके अलावा एचपीएस जितेंद्र गहलावत को एसपी (महिला सुरक्षा), विनोद शंकर को डीसपी रेवाड़ी तो संजय कुमार को डीएसपी हांसी बनाया गया है.
Tags: Haryana news
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 16:59 IST
[ad_2]
Source link