[ad_1]
वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी। मैच में केकेआर की टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 116 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने रयान रिकेल्टन के अर्धशतक की बदौलत टारगेट को आसानी से चेज कर लिया। आईपीएल 2025 में केकेआर की ये दूसरी हार है। मैच हारने के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार की वजह बताई है।

खराब बल्लेबाजी को ठहराया हार का जिम्मेदार
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा कि सामूहिक रूप से बल्लेबाज नाकाम रहे। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था और इस पर 180 से 190 रन बनने चाहिए थे। कई बार जब आप उछाल का सामना कर रहे होते हैं तो उसका उपयोग करना होता है। हमें तेजी से सीखना होगा। गेंदबाजों ने काफी कोशिश की लेकिन हम रन ही नहीं बना सके थे। हमारे विकेट गिरते रहे। पावरप्ले में चार विकेट गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है। आपको उस साझेदारी की जरूरत होती है। आपको अंत तक टिके रहने के लिए एक बल्लेबाज की जरूरत होती है।
केकेआर के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर बैटिंग नहीं कर पाया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए। उन्होंने 26 रनों का योगदान दिया। उनकी वजह से ही टीम 100 रनों का आंकड़ा पार कर पाई। बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अच्छा प्रदर्शन करने में विफल साबित हुए। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अश्विनी कुमार के आगे केकेआर के बल्लेबाजों की एक ना चली। उन्होंने मैच में चार विकेट हासिल किए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 11 रन और उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने 3 रन बनाए। केकेआर की पूरी टीम सिर्फ 116 रन ही बना पाई।
रिकेल्टन ने लगाया अर्धशतक
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। रिकेल्टन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दमदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 41 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 27 रन बनाए।
[ad_2]
हार के बाद KKR के कप्तान ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा, मैच के बाद बताई बड़ी गलती – India TV Hindi