in

इन 3 कारणों से MI को मिली बंपर जीत, अश्विनी कुमार बने मुंबई के नए स्टार; रिकल्टन ने मचाया धमाल Today Sports News

इन 3 कारणों से MI को मिली बंपर जीत, अश्विनी कुमार बने मुंबई के नए स्टार; रिकल्टन ने मचाया धमाल Today Sports News

[ad_1]

Mumbai Indians Win Reasons : मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर IPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की है. MI ने अपने घरेलू मैदान पर यह जीत दर्ज की है. KKR की टीम पहले खेलते हुए 116 रनों पर ढेर हो गई थी, जवाब में मुंबई ने 13वें ओवर में ही एकतरफा अंदाज में लक्ष्य को हासिल कर लिया है. आइए जानते हैं उन 3 कारणों से जिनसे मुंबई IPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर पाई.

1. गेंदबाजी-बल्लेबाजी यूनिट ने मिलकर काम किया

मुंबई इंडियंस की टीम अभी तक बढ़िया तालमेल के साथ नहीं खेल पा रही थी. उदाहरण के तौर पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच को लें तो स्लो पिच पर MI के गेंदबाजों ने 196 रन लुटा दिए थे. जब बड़े लक्ष्य को हासिल करने की बारी आई तो मुंबई का पूरा बैटिंग लाइन-अप दबाव में ढह गया था. मगर KKR के खिलाफ मैच में मुंबई के सभी गेंदबाजों ने कम से कम एक विकेट जरूर लिया. वहीं बैटिंग में रोहित शर्मा फिर से फ्लॉप रहे, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने बॉलिंग यूनिट की मेहनत को खराब नहीं जाने दिया.

2. खराब शुरुआत की समस्या से निजात

अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए पारी की खराब शुरुआत बड़ी समस्या बनी रही थी. CSK और गुजरात के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन सस्ते में आउट हो गए थे. रोहित शर्मा इस बार भी महज 13 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन KKR के खिलाफ रायन रिकल्टन का बल्ला खूब बरसा. रोहित चाहे सस्ते में आउट हो गए, लेकिन उन्होंने रिकल्टन के साथ मिलकर 46 रनों की सलामी साझेदारी की थी.

3. चार तेज गेंदबाजों की रणनीति काम आई

मुंबई के खिलाफ मैच में गुजरात ने 4 तेज गेंदबाजों की रणनीति का इस्तेमाल कर घरेलू कंडीशंस का खूब फायदा उठाया था. अब मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में 4 फास्ट बॉलर्स की उसी स्ट्रेटजी पर काम किया, जो कारगर भी रही. कोलकाता मैच में ऑलआउट हो गई थी, MI के लिए 10 में से 8 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए.

#

यह भी पढ़ें:

#

MI vs KKR: मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से रौंदा, अश्विनी-रिकल्टन के दम पर दर्ज की पहली जीत

[ad_2]
इन 3 कारणों से MI को मिली बंपर जीत, अश्विनी कुमार बने मुंबई के नए स्टार; रिकल्टन ने मचाया धमाल

LoC पर नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान, PM मोदी ने बांग्लादेश को दी ईद की बधाई – India TV Hindi Politics & News

LoC पर नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान, PM मोदी ने बांग्लादेश को दी ईद की बधाई – India TV Hindi Politics & News

हार के बाद KKR के कप्तान ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा, मैच के बाद बताई बड़ी गलती – India TV Hindi Today Sports News

हार के बाद KKR के कप्तान ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा, मैच के बाद बताई बड़ी गलती – India TV Hindi Today Sports News