[ad_1]
- Hindi News
- Business
- Renault Buys Nissan’s 51% Stake In Renault Nissan Automotive India Pvt Ltd
रेनो ग्रुप ने सोमवार (31 मार्च) को ऐलान किया है कि वह जॉइंट वेंचर रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL) की बची हुई 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। वर्तमान में यह हिस्सेदारी निसान मोटर कॉर्प के पास है।
यह कदम उनकी पार्टनरशिप के चल रहे रिस्ट्रक्चरिंग यानी पुनर्गठन का हिस्सा है। दोनों ऑटोमेकर अपनी क्रॉस-शेयर-होल्डिंग में बदलाव करने पर भी सहमत हुए हैं, जिसके तहत अब दोनों पक्षों के पास अपनी हिस्सेदारी 15% से घटाकर 10% करने का ऑप्शन होगा।
यह ट्रांजैक्शन रेगुलेटरी अप्रूवल्स के अधीन है और मई 2025 के आखिरी तक पूरा होने की उम्मीद है। अधिग्रहण के बाद RNAIPL रेनो ग्रुप के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स में पूरी तरह से जुड़ जाएगी। इसके साथ ही निसान की इंडिया यूनिट की पूरी 100% हिस्सेदारी रेनो ग्रुप हासिल कर लेगा।
निसान में अपनी 18.66% हिस्सेदारी बनाए रखेगा रेनॉल्ट
रेनो एक फ्रांसीसी ट्रस्ट के जरिए निसान में अपनी 18.66% हिस्सेदारी बनाए रखेगा। जुलाई 2023 में साइन किए गए निवेश समझौते को समाप्त करते हुए निसान को एम्पीयर में इन्वेस्ट करने के अपने कमिटमेंट से मुक्त कर दिया जाएगा।
रेनो ग्रुप को निसान के प्रदर्शन में सुधार करने में दिलचस्पी
रेनो ग्रुप के CEO लुका डी मेओ ने कहा, ‘अलायंस में निसान के लॉन्ग-टर्म पार्टनर और इसके मुख्य शेयरहोल्डर के रूप में रेनो ग्रुप को निसान के प्रदर्शन में सुधार करने में गहरी दिलचस्पी है।’

रेनो ग्रुप ने 31 मार्च को प्रेस रिलीज जारी की है।
निसान भारत में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए रखेगी
कंपनी ने ऑफिशियल रिलीज में कहा कि RNAIPL में अपनी हिस्सेदारी छोड़ने के बावजूद निसान भारत में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए रखेगी। कंपनी अपने मार्केट कवरेज के विस्तार पर फोकस करेगी। चेन्नई बेस्ड RNAIPL प्लांट नई निसान मैग्नाइट सहित निसान मॉडलों का प्रोडक्शन जारी रखेगा, जो कंपनी के ग्रोथ प्लान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
4 लाख यूनिट से ज्यादा कैपेसिटी वाला चेन्नई प्लांट फ्रेंच कार मेकर के ‘2027 इंटरनेशनल गेम प्लान’ के तहत भारत में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने में भी रेनो ग्रुप की मदद करेगा। रेनो का प्लान 2026 में चेन्नई प्लांट में CMF-B प्लैटफॉर्म शुरू करने की है, जिसकी शुरुआत चार नए मॉडल से होगी।
रेनो ग्रुप और निसान यूरोप में भी अपने सहयोग को गहरा कर रहे
भारत से परे रेनो ग्रुप और निसान यूरोप में भी अपने सहयोग को गहरा कर रहे हैं। रेनो की ईवी-फोकस सब्सिडियरी कंपनी एम्पीयर निसान के लिए एक नया ए-सेगमेंट ट्विंगो डेरिवेटिव डेवलप और प्रोड्यूस करेगी, जिसे 2026 में लॉन्च किया जाएगा।
[ad_2]
निसान-रेनो जॉइंट वेंचर की बची हुई हिस्सेदारी खरीदेगा रेनो ग्रुप: निसान मोटर कॉर्प के साथ यह डील होगी, इसके पास अभी 51% हिस्सेदारी