in

औरंगजेब की कब्र पर RSS नेता सुरेश भैयाजी जोशी का बड़ा बयान, PM मोदी पर भी बोले – India TV Hindi Politics & News

औरंगजेब की कब्र पर RSS नेता सुरेश भैयाजी जोशी का बड़ा बयान, PM मोदी पर भी बोले – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
RSS नेता सुरेश भैयाजी जोशी

नागपुर: मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है। ये सियासत का भी एक मुद्दा है। कोई नेता इसे उखाड़ फेंकने की बात करता है तो कोई इसे संजोने की। इस बीच इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता सुरेश भैयाजी जोशी का बड़ा बयान सामने आया है। सुरेश भैयाजी जोशी ने साफ किया कि औरंगजेब की कब्र का मसला गैर-जरूरी है। इस विवाद में वक्त बर्बाद करना ठीक नहीं हैं। 

#

भैयाजी जोशी ने कहा कि औरंगजेब यहीं मरा। सैकड़ों सालों से उसकी कब्र यहीं है। आगे भी रहेगी। तो उससे क्या फर्क पड़ने वाला है। भैयाजी जोशी ने कहा कि हर मुद्दे को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। न ही उस पर राजनीति होनी चाहिए। भैयाजी जोशी ने कहा कि हर विषय को राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं, ऐसा संघ का मानना है। कब्र है तो है, इतने वर्षों से है, रहेगी, क्या फर्क पड़ता है। 

बता दें कि महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर राजनीति कई महीनों से चल रही है। औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में बड़ी हिंसा भी हुई। औरंगजेब की कब्र के संबंध में आरएसएस का बयान भी सामने आया है। आरएसएस के पूर्व सरकार्यवाह एवं वर्तमान में अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य भैया जी जोशी ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा कि हर विषय को राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं, ऐसा संघ का मानना है। कब्र है तो है, इतने वर्षों से है, रहेगी, क्या फर्क पड़ता है।

बता दें कि औरंगजेब पर भैयाजी जोशी का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले ही राज ठाकरे ने एक प्रोग्राम में औरंगजेब की कब्र को लेकर अपनी बात रखी थी और कहा था कि इसे लेकर जो सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश हुई, वो सही नहीं था। राज ठाकरे ने कहा है कि औरंगजेब की कब्र रहनी चाहिए लेकिन उसके आसपास की सभी संरचनाओं को हटा देना चाहिए और वहां पर एक बोर्ड लगा देना चाहिए, जिस पर लिखा हो कि जिसने मराठों को नष्ट करने की कोशिश की, उसे यहीं दफनाया गया है। आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि औरंगजेब की कब्र पचास साल से ASI प्रोटेक्टेड साइट है। इसलिए उनकी सरकार भी नियम कायदों को फॉलो करेगी। औरंगजेब की कब्र रहेगी। लेकिन उसका महिमामंडन करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

पीएम मोदी को लेकर भैयाजी जोशी ने क्या कहा?

भैयाजी जोशी ने प्रधानमंत्री के संघ के कल के दौरे के संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन बहुत उचित अवसर पर हुआ है। माधव नेत्रालय के शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित रहकर इस प्रकल्प की ऊंचाई बढ़ाई, हम बहुत प्रसन्न हैं, ऐसी अपेक्षा करेंगे, वह प्रकल्प पूरा हो।

आरएसएस के साथ प्रधानमंत्री की क्या चर्चाएं हुईं, जब भैयाजी जोशी से ये सवाल पूछा गया तो इसका उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि संघ तो पीएम कई बार आए हुए हैं ,इस बार आए ,बहुत भावात्मक श्रद्धांजलि उन्होंने अर्पित की, सबके साथ परिचय हुआ, वातावरण अनौपचारिक था। प्रधानमंत्री तो हार्डकोर स्वयंसेवक हैं।

#

Latest India News



[ad_2]
औरंगजेब की कब्र पर RSS नेता सुरेश भैयाजी जोशी का बड़ा बयान, PM मोदी पर भी बोले – India TV Hindi

80 देशों में फैले हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने की होड़, 85,000 करोड़ का वैल्यूएशन, अब ये 2 नए निवेशक आए – India TV Hindi Business News & Hub

80 देशों में फैले हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने की होड़, 85,000 करोड़ का वैल्यूएशन, अब ये 2 नए निवेशक आए – India TV Hindi Business News & Hub

CNG होगी महंगी, सरकार ने लिया यह फैसला, जानें किस तरीख से बढ़ सकता है रेट – India TV Hindi Business News & Hub

CNG होगी महंगी, सरकार ने लिया यह फैसला, जानें किस तरीख से बढ़ सकता है रेट – India TV Hindi Business News & Hub