in

मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कनौजिया और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ का VIDEO आया सामने – India TV Hindi Politics & News

मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कनौजिया और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ का VIDEO आया सामने – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
शूटर अनुज कनौजिया से मुठभेड़ का वीडियो

जमशेदपुर: यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कनौजिया को 29 मार्च को देर रात मार गिराया गया था। यूपी STF और झारखंड पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में झारखंड के जमशेदपुर में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था। अब इस मुठभेड़ का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हर तरफ गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है।

क्या है पूरा मामला?

मारे गए शूटर पर 2.5 लाख रुपए का इनाम था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पहले उस पर एक लाख का इनाम था। बाद में इनाम की राशि बढ़ाकर 2.5 लाख कर दी गई थी। उसके खिलाफ 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे थे। वह मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर था और मूल रूप से मऊ का रहने वाला था।

अनुज कनौजिया का आपराधिक इतिहास लंबा है। उस पर  मऊ के अलावा गाजीपुर में भी कई मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था, इसीलिए उसके खिलाफ इनाम की राशि को एक लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया गया था। उसे पुलिस की कई टीमें ढूंढ रही थीं। मिली जानकारी के मुताबिक, वह पांच सालों से फरार चल रहा था। 

अनुज कनौजिया को पकड़ने के लिए पुलिस काफी पसीना बहा चुकी थी। उस पर प्रेशर बढ़ाने के लिए आजमगढ़ में स्थित उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया था। इसके अलावा, उसके परिजनों को भी जेल भेजा गया था और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।

#

मुख्तार अंसारी के गुर्गे भी अनुज को मारना चाहते थे

अनुज कनौजिया की तलाश केवल पुलिस को ही नहीं थी बल्कि मुख्तार अंसारी के गुर्गे भी अनुज कनौजिया को मारना चाहते थे। दरअसल अनुज कनौजिया की पत्नी रीना काफी खूबसूरत है। ऐसे में पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार के कुछ गुर्गों की नजर अनुज की पत्नी पर थी। अनुज 2019 से फरार चल रहा था। पिछले साल मुख्तार की मौत के बाद  यूपी एसटीएफ ने अनुज कनौजिया की तलाश तेज कर दी थी। ऐसे में पुलिस के डर से अनुज जमशेदपुर भाग गया था। 

मुख्तार के कुछ गुर्गों की नजर रीना पर थी और वह अनुज को रास्ते से हटाने की कोशिश में थे, जिससे वो रीना को हासिल कर सकें। इससे पहले कि मुख्तार के गुर्गे अनुज को मार गिराते, यूपी एसटीएफ ने अनुज को मुठभेड़ में मार गिराया।

#

Latest India News



[ad_2]
मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कनौजिया और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ का VIDEO आया सामने – India TV Hindi

PF से ऑटो क्लेम की लिमिट बढ़कर ₹5 लाख होगी:  CBT के अप्रूवल के बाद लागू होगा फैसला; अभी ₹1 लाख तक निकाल सकते हैं कर्मचारी Business News & Hub

PF से ऑटो क्लेम की लिमिट बढ़कर ₹5 लाख होगी: CBT के अप्रूवल के बाद लागू होगा फैसला; अभी ₹1 लाख तक निकाल सकते हैं कर्मचारी Business News & Hub

‘All visa applicants continuously vetted’: U.S. State Department on visa revocation reports  Today World News

‘All visa applicants continuously vetted’: U.S. State Department on visa revocation reports Today World News