in

रियान पराग पर 12 लाख रुपए का जुर्माना: चेन्नई के खिलाफ स्लो ओवर रेट की सजा मिली; टीम 6 रन से जीती Today Sports News

रियान पराग पर 12 लाख रुपए का जुर्माना:  चेन्नई के खिलाफ स्लो ओवर रेट की सजा मिली; टीम 6 रन से जीती Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान को 3 में से 2 मैच में हार मिली।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर स्लो ओवर रेट के लिए BCCI ने 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। RR ने 30 मार्च को गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन का 11वां मैच खेला था। इसमें राजस्थान की टीम दूसरी पारी में फिल्डिंग करने उतरी थी। टीम निर्धारित समय में 20 ओवर नहीं फेंक पाई थी। इसके बाद भी राजस्थान ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली थी। टीम ने CSK को 6 रन से हराया था।

हार्दिक पांड्या पर भी लगा था जुर्माना यह IPL 2025 का दूसरा स्लो ओवर रेट का मामला है। इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ इसी वजह से 12 लाख का फाइन लगाया गया था। इसी वजह से उनकी टीम को मैच के आखरी ओवर में 30 यार्ड सर्कल में एक फील्डर ज्यादा रखना पड़ा था।

हार्दिक पंड्या इस सीजन के अपने मैच में बैन हुए थे।

हार्दिक पंड्या इस सीजन के अपने मैच में बैन हुए थे।

अब कप्तान पर स्लो ओवर रेट के कारण नहीं लगेगा मैच बैन 18वें सीजन से BCCI ने कप्तान पर मैच का बैन लगाने वाले नियम को हटा दिया है। अब स्लो ओवर रेट के कारण टीम के कप्तान पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। अब केवल मैच फीस का फाइन और फील्डिंग प्रतिबंध ही लागू किए जा रहे हैं।

रियान पराग की कप्तानी में पहली जीत मिली राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की। टीम को इससे पहले शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK के सामने 183 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में चेन्नई की टीम 176 रन ही बना सकी।

RR का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा।

RR का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा।

RR का अगला मुकाबला 5 अप्रैल को राजस्थान अपना अगला मैच 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। ये लीग में पंजाब का तीसरा और राजस्थान का चौथा मैच होगा।

—————————————

स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़े-

हार्दिक की कप्तानी में पहली जीत की तलाश में MI:आज वानखेड़े में MI-KKR का मुकाबला, कोलकाता का मुंबई में खराब रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पढ़े पूरी खबर-

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रियान पराग पर 12 लाख रुपए का जुर्माना: चेन्नई के खिलाफ स्लो ओवर रेट की सजा मिली; टीम 6 रन से जीती

French far-right leader Marine Le Pen found guilty of embezzlement, barred from seeking public office Today World News

French far-right leader Marine Le Pen found guilty of embezzlement, barred from seeking public office Today World News

भारत में 6G की तैयारी शुरू, केंद्रीय मंत्री ने बताया कब लॉन्च होगी सर्विस – India TV Hindi Today Tech News

भारत में 6G की तैयारी शुरू, केंद्रीय मंत्री ने बताया कब लॉन्च होगी सर्विस – India TV Hindi Today Tech News