in

‘मुस्लिमों की जमीन छीन ली जाएगी, ऐसा क्यों कह रहे लोग’, वक्फ बिल पर बोले किरेन रिजिजू – India TV Hindi Politics & News

‘मुस्लिमों की जमीन छीन ली जाएगी, ऐसा क्यों कह रहे लोग’, वक्फ बिल पर बोले किरेन रिजिजू – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ईद के मौके पर वक्फ बोर्ड बिल को लेकर कई बाते कहीं हैं। रिजिजू ने कहा, ‘सड़कों पर पत्थर लेकर लोगों को उकसाना देश के लिए ठीक नहीं है। कुछ लोग कह रहे हैं कि मुस्लिम का जमीन-जायदाद छीन ली जाएगी। मुझे समझ नहीं आ रहा ऐसा क्यों कह रहे हैं? यह देश सविधान और कानून से चलता है। किसी की जमीन कैसे छीन सकते हैं? झूठ बोलकर लोगों का बरगलाना ठीक नहीं है।’

वक्फ बिल कब लाएंगे? बता दिया जाएगा

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं। मैं कहूंगा झूठ न बोलें। झूठ बोलकर समाज को गुमराह करने का काम न करें। वक्फ बिल को कब लाएंगे आपको बता देंगे।’

ईद के दिन नहीं बोलना चाहिए झूठ

अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा, ‘कई जगहों पर लाउड स्पीकर लगाकर कहा जा रहा है। मुसलमानों की जमीन छीनी जा रही है। ऐसा जो कह रहे हैं, उन्हें पहचानिए। इतना ब्लैक एंड व्हाइट झूठ बोलने की जरूरत किसी को नहीं है। आज ईद का दिन है। झूठी बातें नहीं बोलनी चाहिए। आज के दिन जो झूठ बोलेगा, इसका मतलब वो नकली आदमी है।’

किसी बिल पर नहीं हुई इतनी ज्यादा चर्चा

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘आज तक हिंदुस्तान के इतिहास में इतनी व्यापक चर्चा किसी बिल की नहीं हुई है। किसी बिल पर 97 लाख से ज्यादा मेमोरेंडम को रिसीव किया गया है। देर रात तक चर्चा करनी पड़ी है। हम चर्चा करने को अब भी तैयार हैं। नियम के तहत जो जितना बोल सकता है, बोलने को आजादी है।’ 

क्या है वक्फ बोर्ड बिल?

वक्फ बोर्ड बिल, जिसे औपचारिक रूप से ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024’ के नाम से जाना जाता है। भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित एक कानून है, जो वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करने के लिए लाया गया है। यह बिल वक्फ बोर्डों के कामकाज, संरचना और अधिकारों में बदलाव लाने का प्रयास करता है ताकि उनकी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़े। साथ ही जवाबदेही सुनिश्चित हो और वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन हो सके। वक्फ एक इस्लामिक परंपरा है। इसमें कोई व्यक्ति अपनी संपत्ति को धार्मिक, शैक्षिक या परोपकारी उद्देश्यों के लिए दान कर देता है। वक्फ बोर्ड इसका प्रबंधन करता है।

 

 

 

 

Latest India News



[ad_2]
‘मुस्लिमों की जमीन छीन ली जाएगी, ऐसा क्यों कह रहे लोग’, वक्फ बिल पर बोले किरेन रिजिजू – India TV Hindi

रियान पराग पर 12 लाख रुपए का जुर्माना:  चेन्नई के खिलाफ स्लो ओवर रेट की सजा मिली; टीम 6 रन से जीती Today Sports News

रियान पराग पर 12 लाख रुपए का जुर्माना: चेन्नई के खिलाफ स्लो ओवर रेट की सजा मिली; टीम 6 रन से जीती Today Sports News

YouTube का सीक्रेट फीचर! दोस्तों को फ्री में भेजें बिना ऐड वाले वीडियो, ये है तरीका Today Tech News

YouTube का सीक्रेट फीचर! दोस्तों को फ्री में भेजें बिना ऐड वाले वीडियो, ये है तरीका Today Tech News