[ad_1]
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्टंट करती काले रंग की थार व कार। सोहना रोड पर पुलिसवाले ने कार का पीछा किया तो युवकों ने गाड़ी भगा ली।
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर कुछ युवक थार और कार से स्टंट करते हुए नजर आए। इसके बाद बैकग्राउंड में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का डायलॉग ‘पुलिस या जेल से कौन डरता है वकील साहब’ लगाकर इसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया। इसके आगे मशहूर पंजाबी गाना ‘तेरे य
.
एक और वीडियो बादशाहपुर के पास से सामने आया। जिसमें पुलिस वाला गाड़ी में बैठे युवकों को भागकर रोकने की कोशिश करता है तो वह कहते हैं कि ‘हम बदमाश हैं’ और गाड़ी भगा लेते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
स्टंट के दोनों VIDEOS के बारे में सिलसिलेवार ढंग से जानें…
- 1. कार-थार गोल-गोल घुमा रहे, जिगजैग कर रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि थार और कार द्वारका एक्सप्रेसवे के नीचे वाली सड़क पर गोल-गोल घूम रही हैं। फिर जिगजैग करते हुए चलती नजर आ रही है। एक युवक बीच सड़क पर अपनी थार को तेज रफ्तार में घुमाता नजर आ रहा है। सड़क के बीचोंबीच खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए यह वीडियो 15 सेकेंड का है। के इस वीडियो में खतरनाक तरीके से दोनों गाड़ियां सड़क के बीचोंबीच स्टंट कर रही हैं।
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्टंट करते हुए दोनों गाड़ियां लहराते हुए चल रही हैं।
- 2. गाड़ी के भीतर से शूट किया पुलिसवाले का वीडियो दूसरा वीडियो सोहना रोड पर बादशाहपुर के पास का है। यहां युवक गाड़ी के अंदर से वीडियो शूट कर रहे हैं। जब पुलिसवाला उन्हें रोकने के लिए उनकी तरफ भागकर आता है तो युवक गाड़ी भगा लेते हैं। अंदर बैठा एक युवक कहता है कि यह सारे काम गैरकानूनी हैं। दूसरा युवक कहता है- बदमाश हैं जी। इसके बाद गाना चला दिया जाता है।

पुलिसवाले को देख कार भगाने के बाद युवकों ने आगे कार का शीशा डाउन करके भी देखा।
दोनों वीडियो एक ही अकाउंट से शेयर, पुलिस बोली- कार्रवाई होगी कार-थार से स्टंट और पुलिसकर्मी के कार का पीछा करने के वीडियो एक ही इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए हैं। यह अकाउंट कृष्ण यादव के नाम से बना हुआ है। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि चलती गाड़ी में मोबाइल पर बात करना भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। वहीं सड़कों पर स्टंट, चलती गाड़ी में रील बनाना गैरकानूनी है। पुलिस इन वीडियोज का खुद संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी। इनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।
**********
स्टंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
गुरुग्राम में शराब ठेके के सामने स्कॉर्पियो का स्टंट,VIDEO, सनरूफ से निकला युवक केन से सिप मारता दिखा

हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-69 स्थित एक शराब ठेके के बाहर काले रंग की स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने स्टंट दिखाए। स्कॉर्पियो का ड्राइवर ठेके के सामने गाड़ी को गोल-गोल घुमा रहा था और ड्रिफ्ट मार रहा था। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग डर गए। (पूरी खबर पढ़ें)
[ad_2]
गुरुग्राम में काली थार-कार से स्टंट: पंजाबी एक्टर का डायलॉग लगाया- पुलिस या जेल से कौन डरता है; कॉन्स्टेबल आया तो बोले- बदमाश हैं – gurugram News
