[ad_1]
बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त
कटक: ओडिशा के कटक जिले में रविवार को कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए। यह जानकारी कटक के डीएम ने दी है। वहीं इस हादसे की जांच की जा रही है। यह ट्रेन बेंगलुरु से कामाख्या जा रही थी। ट्रेन के 11 डिब्बे मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए।

हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ के साथ ही एक राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेजी गई। रेलवे और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। साथ ही फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।
वहीं इस हादसे के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा नेकहा कि ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना के बाद उनका कार्यालय ओडिशा सरकार के संपर्क में है। शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना से अवगत हूं। असम मुख्यमंत्री कार्यालय ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है। हम प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करेंगे।”
[ad_2]
ओडिशा: बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस हादसे में एक शख्स की मौत, 8 लोग घायल – India TV Hindi