{“_id”:”67e842e451ae32fa69074ad4″,”slug”:”2-lakh-rupees-stolen-from-shop-five-thieves-seen-in-cctv-rewari-news-c-198-1-fth1001-217158-2025-03-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: दुकान से 2 लाख रुपये चोरी, सीसीटीवी में दिखे पांच चोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 30 Mar 2025 12:28 AM IST
फोटो : 14गिरधारी लाल मार्ग रोड पर स्थित गोयल सेल्स एजेंसी जहां पर हुई चोरी। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। शहर के गिरधारी लाल मार्ग रोड पर स्थित गोयल सेल्स एजेंसी में शनिवार को तड़के चोरी हो गई। चोर दुकान से 2 लाख रुपये कैश उठा ले गए। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पांच चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
चोरों ने तड़के दुकान का शटर तोड़ा और दुकान में घुसकर गल्ले से कैश निकाल लिया। चोर कैश लेकर भाग गए। घटना की जानकारी सुबह दुकानदार को हुई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सभी आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं। उनकी शिनाख्त की जा रही है।
पुलिस को दी शिकायत में जीवली बाजार निवासी शंकर अग्रवाल ने बताया कि उसने गिरधारी लाल मार्ग रोड पर एक दुकान रखी है। शुक्रवार को उसके भाई मोनू ने दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन जब वह दुकान पर आए तो देखा कि गल्ला खुला हुआ था और उसमें पैसे नहीं थे। उसने अपने छोटे भाई मोनू से पूछा तो उसने बताया कि उसने पैसे गल्ले में ही रखे थे।
दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो देखा कि सुबह साढ़े 4 बजे के आसपास दुकान के बाहर पांच व्यक्ति खड़े थे और शटर को पकड़ कर अपनी तरफ खींच कर एक आदमी दुकान के अंदर घुस कर गल्ले से रुपये लेकर फरार हो गए। भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Rewari News: दुकान से 2 लाख रुपये चोरी, सीसीटीवी में दिखे पांच चोर