[ad_1]
Hina Khan Hair Wig : एक्ट्रेस हिना खान कैंसर के चौथे स्टेज से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस अपनी हेल्थ अपडेट लगातार फैंस के साथ शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि उनका कीमोथेरेपी सेशन शुरू हो गया है और उन्होंने अपने बाल भी कटवा लिए हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने (Hina Khan) एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें अपने ही बालों से बना विग पहने नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में एक्ट्रेस के बाल एक कैप से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि विग उनके अपने बालों से ही बनाया गया है. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि कैंसर है तो समझ गई थीं कि बाल झड़ सकते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने बाल कटवा लिए और उससे एक विग बनवाने का फैसला लिया. ऐसे में आइए जानते हैं कि हेयर विग कैसे बनता है, इसकी प्रॉसेस क्या है…
हेयर विग क्या होता है
सिर के ऊपर यूज किए गए आर्टिफिशियल बालों को विग कहा जाता है. यह एक तरह से नकली बाल होते हैं. विग हाथों से बनाया जाता है. फिल्मों में ज्यादातर एक्टर-एक्ट्रेस इसका यूज करते हैं. जिनके बाल नहीं होते, वे भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
हेयर विग बनाने की प्रॉसेस क्या है
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जिसकी विग बनानी होती है, सबसे पहले उसके सिर का माप लिया जाता है. इसी हिसाब से एक स्केच तैयार करते हैं. इसी स्केच के हिसाब से हेयर विग बनाया जाता है. इसमें 8 से 10 दिन का वक्त लगता है. सबसे पहले एक सांचा तैयार किया जाता है, जो इंसानी खोपड़ी की तरह होता है. इसमें जालीदार कैप पहनाया जाता है. इसमें एक-एक बाल लगाए जाते हैं. यह ठीक उसी तरह की जाती है, जैसे कपड़े की सिलाई होती है. बालों को सुई की मदद से पिरोया जाता है. सारे काम हाथ से ही होते हैं, इसमें मशीन का इस्तेमाल नहीं होता है.
दो तरह से बनाए जाते हैं विग
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हेयर विग दो तरह से बनाया जाता है. पहला नेचुरल तरीके से बनाए गए पॉलिस्टर के बालों से और दूसरा इंसान के रियल बालों से. असली बालों से बनाए गए विग सबसे अच्छे माने जाते हैं. ये बिल्कुल असली होते हैं, इसलिए इनकी डिमांड भी ज्यादा होती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Monkey Pox: मंकीपॉक्स होने पर भूलकर भी न करें ये चीजें, जिंदगीभर होगा पछतावा साथ ही जानें कैसे दिखते हैं इसके दाने
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
हिना खान ने बनाई अपने ही बालों की विग, जानें क्या होता है इसका प्रोसेस