in

Hisar News: सुगम होगा सफर… छह लिंक रोड की 2.08 करोड़ रुपये से होगी विशेष मरम्मत Latest Haryana News

Hisar News: सुगम होगा सफर… छह लिंक रोड की 2.08 करोड़ रुपये से होगी विशेष मरम्मत  Latest Haryana News

[ad_1]

हांसी। गांव ढाणा खुर्द, कुतुबपुर, लालपुरा व सुल्तानपुर में 2.08 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों की विशेष मरम्मत होगी। इसके लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की तरफ से टेंडर लगाया गया है। सड़कों की मरम्मत में छह महीने का समय लगेगा। इन चार गांवों में छह लिंक रोड बनाए जाएंगे।

Trending Videos

हालांकि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि टेंडर अलॉट होने के दो महीने के अंदर कार्य पूरा करवा लिया जाएगा। बोर्ड की तरफ से गांव ढाणा खुर्द, कुतुबपुर, लालपुरा व सुल्तानपुर में टूटी हुई सड़कों की विशेष मरम्मत होनी है।

इसके तहत वहां तारकोल की लेयर बिछाई जाएगी। कुछ हिस्से में पेवर ब्लॉक भी बिछाए जाएंगे। अभी इन गांवों में सड़कें टूटी हुई हैं। जिसके चलते राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से रोड के निर्माण की मांग की थी।

इन रोड की होगी मरम्मत : लालपुरा से कुलाना तक के 2.65 किलोमीटर लंबे रोड की मरम्मत होगी। ढंढेरी से सुल्तानपुर में 5 किलोमीटर लंबे रोड के 600 मीटर हिस्से की मरम्मत होगी। इसमें पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। यहां बाकी हिस्से का पहले से निर्माण किया जा चुका है। हांसी बाईपास से ढाणी कुतुबपुर में नए जलघर तक तक 1400 मीटर लंबे रोड की मरम्मत होगी। ढाणा खुर्द से ढाणी पीरांवाली वाया ढाणी कुम्हारान तक 2.68 किलोमीटर लंबे रोड, भाटोल से सोरखी तक 5.39 किलोमीटर लंबे रोड, ढंढेरी मोड से न्यू सुल्तानपुर माइनर तक 2.31 किलोमीटर लंबे रोड की मरम्मत होगी।

तीसरी बार लगाया गलियों के निर्माण का टेंडर

नगर परिषद ने चार कॉलोनियों की करीब 90 गलियों के निर्माण के लिए टेंडर फिर से लगाया है। इन गलियों को पक्का करने के लिए 6.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर परिषद इनके लिए दो बार पहले टेंडर लगा चुकी है। लेकिन टेंडर में आवेदन करने वाली एजेंसियां नियम और शर्तों को पूरा नहीं कर सकी थी। जिसके चलते तीसरी बार टेंडर लगाया है। इसमें शहर की बैंक कॉलोनी, नंद नगरी, साईं एंड शिव कॉलोनी पार्ट वन एंड टू की गलियों के निर्माण का टेंडर लगा है। यह कॉलोनियां फरवरी 2024 में अवैध से वैध हुई थीं। क्षेत्रवासी कॉलोनियों के वैध होने के बाद भी गलियों के पक्का होने का इंतजार कर रहे हैं।

कुछ हिस्से में पेवर ब्लॉक भी लगाए जाएंगे

ढाणा खुर्द, डाटा, घिराय व सुल्तानपुर के आठ लिंक रोड की मरम्मत भी होगी। यहां पर 6.88 लाख रुपये की लागत से पैच वर्क किया जाएगा। इसके लिए भी टेंडर लगाया गया है। वार्षिक मरम्मत योजना के तहत इन पर पैच वर्क किया जाएगा।

छह लिंक रोड के लिए एक ही टेंडर लगाया गया है। टेंडर अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो महीने में मरम्मत कार्य पूरा करवाया जाएगा। रोड की मरम्मत के लिए विधायक और ग्रामीणों की तरफ से मांग पत्र मिले थे। अब रोड की मरम्मत के लिए टेंडर लगा दिया है।

– आनंद कुमार, एचएसएएमएसबी, हिसार डिविजन

[ad_2]
Hisar News: सुगम होगा सफर… छह लिंक रोड की 2.08 करोड़ रुपये से होगी विशेष मरम्मत

कंपनियों को टू-व्हीलर के साथ 2 ISI हेलमेट देना जरूरी:  गडकरी ने कहा- हर साल एक्सीडेंट में 69 हजार से ज्यादा मौतें, जानें हेलमेट कैसा होना चाहिए Today Tech News

कंपनियों को टू-व्हीलर के साथ 2 ISI हेलमेट देना जरूरी: गडकरी ने कहा- हर साल एक्सीडेंट में 69 हजार से ज्यादा मौतें, जानें हेलमेट कैसा होना चाहिए Today Tech News

India, U.S. decide to hold sector-specific talks for proposed trade pact in coming weeks Business News & Hub

India, U.S. decide to hold sector-specific talks for proposed trade pact in coming weeks Business News & Hub