[ad_1]
Rajesh Khanna Rejected Bigg Boss: राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता था. उनका स्टारडम जबरदस्त था और उनके निधन के बाद भी उन्हें याद किया जाता है. अपने बाद के दिनों में, जब राजेश खन्ना के पास फिल्मों में ज्यादा काम नहीं था, तो उन्हें ‘बिग बॉस’ का ऑफर भी मिली था. टेलीविजन शो के निर्माताओं ने उन्हें हर एपिसोड के लिए मोटी रकम की पेशकश की थी लेकिन दिवंगत दिग्गज अभिनेता ने ये ऑफर ठुकरा दिया था.
राजेश खन्ना को बिग बॉस शो किया गया था ऑफर
दरअस ये जानकारी वरिष्ठ पत्रकार अली पीटर जॉन ने दी थी जिनका अब निधन हो गया है. अली ने ये बात तब कही थी जब रेडिफ़ ने उनका इंटरव्यू लिया था. पत्रकार ने कहा था, “एक बार, बिग बॉस के निर्माताओं ने मुझे उन के (राजेश खन्ना) साथ एक मीटिंग फिक्स करने के लिए बुलाया था, वे उन्हें बिग बॉस के घर में चाहते थे. लेकिन उन्होंने कहा, “नहीं, नहीं, राजेश खन्ना ऐसा शो थोड़ी करेगा.” पीटर जॉन ने ये भी बताया था था कि मेकर्स ने राजेश खन्ना को हर एपिसोड के साढ़े तीन करोड़ रुपये फीस देने के लिए तैयार थे लेकिन बात बन बन नहीं पाई थी.
उन्होंने यह भी मेंशन किया कि उन्होंने खन्ना को मनाने की काफी कोशिश की थी लेकिन वह ऐसा नहीं करने की जिद नहीं छोड़ी थी. बहुत बाद में, राजेश खन्ना ने अपना मन बदल लिया और ऑफर स्वीकार करने का फैसला किया, लेकिन तब तक, चैनल को उन्हें शो में लेने में कोई दिलचस्पी नहीं थी.
राजेश खन्ना का 2012 में हुआ था निधन
अली ने अपने आखिरी दिनों में सुपरस्टार से हुई मुलाकात को भी याद किया था. उन्होंने कहा कि खन्ना से उनकी मुलाकात उनके निधन से ठीक दो महीने पहले हुई थी. महान अभिनेता ने अली पीटर जॉन से कहा था, “अगर ग़ालिब दारू पीकर मर सकता है, तो मैं क्यों नहीं?” खन्ना का 18 जुलाई 2012 को निधन हो गया. जुलाई 2011 में जब उन्हें कैंसर का पता चला तब से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था.इस बात का खुलासा उनकी को-एक्ट्रेस मुमताज ने उनकी मृत्यु के बाद किया था.
यह भी पढ़ें: KBC 16: कंटेस्टेंट सुधीर कुमार ने 50 लाख रुपये के इस सवाल पर छोड़ा शो, आपको पता है सही जवाब?
[ad_2]
राजेश खन्ना को कभी बिग बॉस शो किया गया था ऑफर, इस वजह से एक्टर ने ठुकरा दिया था ऑफर