in

पाकिस्तान में धरना स्थल के पास आत्मघाती हमला, टॉप बलूच लीडर बाल-बाल बचे – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान में धरना स्थल के पास आत्मघाती हमला,  टॉप बलूच लीडर बाल-बाल बचे – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
पाकिस्तान

कराची/इस्लामाबाद:  पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक शीर्ष बलूच राष्ट्रवादी नेता और उनकी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उस समय बाल-बाल बच गए, जब एक आत्मघाती हमलावर ने उनके धरना स्थल के पास विस्फोट से खुद को उड़ा लिया। बलूचिस्तान नेशनल पार्टी-मेंगल (बीएनपी-एम) के अध्यक्ष सरदार अख्तर मेंगल ने बताया कि आत्मघाती हमले में धरने में शामिल चार लोग घायल हो गए। मेंगल बलूच यकजेहती समिति (बीवाईसी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में वाध से क्वेटा तक निकाले जाने वाले एक लंबे मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत शुक्रवार को हुई थी। 

खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया

अधिकारियों के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने क्वेटा से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण में मस्तंग में लकी दर्रे के पास बलूच नेताओं के धरना स्थल के निकट खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में मेंगल और अन्य बलूच नेता व कार्यकर्ता बाल-बाल बचे। मस्तंग के सहायक आयुक्त (एसी) अकरम हरिफाल ने मीडिया को बताया कि ‘लेवीज फोर्स’ के कर्मियों ने धरना स्थल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा और जब वे उससे पूछताछ करने के लिए आगे बढ़े, तो उसने भागने की कोशिश की। हरिफाल के मुताबिक, ‘लेवीज फोर्स’ कर्मियों ने संदिग्ध का पीछा किया, लेकिन उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। 

हमले में बाल-बाल बचे नेता

उन्होंने कहा, “आत्मघाती हमले में बीएनपी-एम के धरने में शामिल कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ और वे सभी ठीक हैं।” हरिफाल के अनुसार, प्रदर्शन स्थल के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और वहां ‘लेवीज फोर्स’ के अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है। बीवाईसी प्रमुख डॉ.महरंग बलूच और अन्य पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को इस महीने की शुरुआत में उनके धरना स्थल से आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था। ये लोग लापता बलूच व्यक्तियों की तलाश के लिए और बलूचिस्तान के साथ कथित अन्याय के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। 

250 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने का दावा

बीएनपी-एम ने पहले दावा किया था कि मस्तंग के पास पुलिस ने 250 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। हरिफाल ने कहा कि चूंकि, सरकार ने बीएनपी के विरोध-प्रदर्शन को मंजूरी दे दी थी, इसलिए वह रैली को सुरक्षा मुहैया करा रही है और धरना स्थल के पास आत्मघाती हमले की जांच की जा रही है। हमले के बाद मेंगल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि “वह और उनकी पार्टी के सभी कार्यकर्ता सुरक्षित हैं।” हालांकि, बाद में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए मेंगल ने दावा किया कि हमले में धरने में शामिल चार लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा, “हमें किसी भी समूह से कोई खतरा नहीं है। अगर हमें कोई खतरा है, तो वह राज्य से है।” (भाषा)

Latest World News



[ad_2]
पाकिस्तान में धरना स्थल के पास आत्मघाती हमला, टॉप बलूच लीडर बाल-बाल बचे – India TV Hindi

Myanmar resistance movement announces partial ceasefire to facilitate earthquake relief efforts Today World News

Myanmar resistance movement announces partial ceasefire to facilitate earthquake relief efforts Today World News

VIDEO: बीच मैच में GT के इस गेंदबाज ने दिखाई हार्दिक पांड्या को आंख, MI के कप्तान ने  – India TV Hindi Today Sports News

VIDEO: बीच मैच में GT के इस गेंदबाज ने दिखाई हार्दिक पांड्या को आंख, MI के कप्तान ने – India TV Hindi Today Sports News