[ad_1]
Best Power Stocks: भारत में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही बढ़ रही है बिजली की मांग. ऐसे में अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हम आपको आज ऐसे 5 पावर कंपनियों के स्टॉक के बारे में बताने वाला हैं, जो आपको साल 2025 में अच्छा प्रॉफिट दे सकते हैं. दरअसल, 2024 में भारत की पावर कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल देखा गया था और एक्सपर्ट मानते हैं कि साल 2025 में भी यह ट्रेंड जारी रहने वाला है.

क्यों बढ़ रही है बिजली की मांग?
दरअसल, गर्मी के प्रकोप के चलते AC और कूलिंग डिवाइसेज की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ यानी शहरीकरण और इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार भी हो रहा है. वहीं, फैक्ट्रियां और बिजनेसेस भी अधिक बिजली खपत कर रहे हैं. इसकी वजह से अनुमान है कि 2025 में भारत की बिजली मांग 9 से 10 फीसदी की दर से बढ़ सकती है.
ये 5 पावर स्टॉक्स हैं सस्ते और मजबूत
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इन पांचों स्टॉक्स को EV/EBITDA (एंटरप्राइज वैल्यू/ईबिटडा) के आधार पर चुना गया है. यह पावर कंपनियों को वैल्यू करने का बेहतरीन तरीका है. कम EV/EBITDA का मतलब है शेयर अंडरवैल्यूड हो सकता है.
जयप्रकाश पावर वेंचर्स (EV/EBITDA: 4.6x)
कंपनी कोयला खनन, थर्मल और हाइड्रो पावर जनरेशन का काम करती है. ये कंपनी पीअर कंपनियों (मीडियन EV/EBITDA 11.65x) के मुकाबले सस्ती है. भविष्य की योजनाएं की बात करें तो कंपनी कोयला खनन क्षमता बढ़ाने और हाइड्रो पावर में विस्तार पर फोकस कर रही है.
BF यूटिलिटीज (EV/EBITDA: 5.9x)
BF यूटिलिटीज विंड एनर्जी जनरेशन का काम करती है. कंपनी रिन्यूएबल सेक्टर में मजबूत पकड़ रखती है और ESG गोल्स पर काम कर रही है. परफॉरमेंस की बात करें तो इसके शेयरों में पिछले एक साल में 0.7 फीसदी की तेजी देखी गई है.
गुजरात इंडस्ट्रीज पावर (EV/EBITDA: 6.1x)
कंपनी, थर्मल, विंड और सोलर पावर जनरेशन का काम करती है. गुजरात इंडस्ट्रीज पावर, अभी गुजरात सरकार के लिए PSU, 2,375 MW रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रही है. चुनौती की बात करें तो ये शेयर पिछले साल 22.4 फीसदी गिरा.
CESC (EV/EBITDA: 7.7x)
यह कंपनी बिजली प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. मिराए एसेट ने इसे ‘BUY’ रेटिंग दी है और टारगेट 195 रुपये प्रति शेयर रखा है. भविष्य की योजनाओं की बात करें तो यह कंपनी 10,500 TPA ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट लगा रही है.
रतनइंडिया पावर (EV/EBITDA: 9.1x)
रतनइंडिया पावर कंपनी के पास थर्मल पावर जनरेशन (2,700 MW की क्षमता है. कंपनी इसलिए अच्छी है क्योंकि, पिछले साल इसके शेयरों में 22.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं, इसके कोयला आवंटन में भी सुधार हुआ है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को बेचकर एलन मस्क ने फिर दुनिया को चौंकाया, इतने करोड़ा का हुआ सौदा
[ad_2]
इन 5 बिजली कंपनियों के शेयर आपके पोर्टफोलियो को बना देंगे ‘पावर हाउस’