[ad_1]
कोलकाता रेप केस की भयावह घटना ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। इस मामले पर आम ही नहीं खास लोग भी नाराज हैं। इस घटना के चलते कोलकाता में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। देश की जनता महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता को लेकर नाराज है, वहीं बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक भी इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। अब इस मामले पर बिग बॉस फेम मुनव्वर फारूकी का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक 12 सेकेंड का वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कोलकाता रेप और मर्डर केस पर तंज कसा है। मुनव्वर के इस वीडियो का शीर्षक है ‘मुबारक हो बेटी हुई है’, जिसे सुनकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी।
मुनव्वर फारुकी ने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर लिखी कविता
बिग बॉस फेम मुनव्वर फारूकी ने इस कविता के जरिए अन्य सेलेब्स की तरह कोलकाता में हुई भयानक घटना पर अपने दिल की बात कही है। मुनव्वर ने जो कविता कही है, उसे सुनकर आपकी भी रूंह कांप जाएगी। कॉमेडियन के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया है और उनकी कही एक-एक लाइन पर सहमति जताई है और बेटियों के भविष्य को लेकर चिंता भी जाहिर की है।
मुनव्वर फारुकी का पोस्ट
मुनव्वर ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘मुबारक हो बेटी हुई है, जो हम सोशल मीडिया पर देख रहे हैं, ये तो रिपोर्टेड है, सोचो जो रिपोर्ट नहीं होता? सोचो इतनी टेक्नोलॉजी और इतना कुछ हासिल करने के बाद हम कहां हैं? सियासत को एक-दूसरे से लड़ने से या धर्म के नाम पर लड़ने से फुरसत होती तो शायद 78 साल के बाद भी ये हाल न होता।’
मुनव्वर की कविता
वीडियो में मुनव्वर कहते हैं- ‘वो गुजरती रही है इम्तिहानों से, गंदी नजर वाले मेहमानों से, वो जलती रही है जमानों से, वो आज फिर से डरके घर आई है दुकानों से। कोई कहता है लक्ष्मी है, तो कोई कहता है बरकत हुई है, कोई कहता है बोझ उसको तो कोई कहता है मुबारक हो, बेटी हुई है। रात बहुत थी, कपड़े ऐसे पहने थे, अकेली निकली थी, ये कैसा तर्क है। वो जानवर, उम्र वक्त कपड़े, उसके लिए क्या फर्क है। जो बैठती थी मां-बाप के पलकों पे, वो खून में कहीं लेटी हुई है। मुबारक हो, आपके घर बेटी हुई है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे।’
इन सेलेब्स ने भी जताई नाराजगी
बता दें इससे पहले आयुष्मान खुराना ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कविता के माध्यम से इस घटना पर दुख जाहिर किया था। इसके अलावा आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और ऋतिक रोशन जैसे सितारे भी इस भयावह घटना को लेकर अपनी नाराजगी जता चुके हैं।
[ad_2]
कोलकाता रेप केस: मुनव्वर के सब्र का टूटा बांध, 12 सेकेंड का वीडियो देख कांप जाएगी रूह – India TV Hindi