in

पादरी बजिंदर रेप का दोषी करार: 1 अप्रैल को मोहाली कोर्ट सुनाएगा सजा, जीरकपुर की महिला का किया था यौन उत्पीड़न – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पादरी बजिंदर रेप का दोषी करार:  1 अप्रैल को मोहाली कोर्ट सुनाएगा सजा, जीरकपुर की महिला का किया था यौन उत्पीड़न – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली कोर्ट में पहुंचे पादरी बजिंदर सिंह।

चमत्कार के जरिए बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले जालंधर के पादरी बजिंदर सिंह की जीरकपुर की महिला से यौन उत्पीड़न करने के मामले में आज (शुक्रवार) मोहाली कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने पादरी को दोषी करार दे दिया है। साथ ही पादरी की सजा को

.

महिला से रेप करने के मामले में नामजद पास्टर बजिंदर सिंह सोमवार को अदालत में पेश हुआ था। उस दिन की पेशी के बाद कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। आज यानी शुक्रवार (28 मार्च) को केस की सुनवाई हुई और पादरी को दोषी करार दिया।

बता दें कि जीरकपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पादरी बजिंदर सिंह समेत कुल 7 लोगों पर केस दर्ज किया था। केस में पादरी के साथ अकबर भट्टी, राजेश चौधरी, सुच्चा सिंह, जतिंदर कुमार, सितार अली और संदीप उर्फ पहलवान को नामजद किया गया था। साथ ही केस में आईपीसी की धारा 376, 420, 354, 294, 323, 506, 148 और 149 लगाई गई थी। इस मामले में पादरी की गिरफ्तारी पहले भी हो चुकी है।

पादरी का महिला को पीटते का वीडियो हुआ था वायरल।

पादरी ने चंडीगढ़ ऑफिस में मोहाली की महिला से की थी मारपीट

जानकारी के अनुसार पादरी बजिंदर सिंह का उक्त वीडियो 16 मार्च (रविवार) को तेजी से वायरल होने लगा था। जिसमें इस VIDEO में बजिंदर सिंह एक महिला को थप्पड़ मारता दिख रहा था। इससे पहले उसने बच्चे के साथ बैठी इस महिला के मुंह पर कॉपी भी फेंक कर मारी थी।

वायरल हुआ वीडियो 14 फरवरी का था। घटना बजिंदर सिंह के चंडीगढ़ ऑफिस में हुई थी। वीडियो सामने आने के बाद पता चला कि जिस महिला के साथ मारपीट हुई, वह मोहाली की रहने वाली थी। जोकि पादरी के पास काम करती थी। उसी के साथ ये मारपीट की गई थी।

बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ हैं पादरी के संबंध।

बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ हैं पादरी के संबंध।

महिला ने गलत हरकत के आरोप लगाए थे

बजिंदर सिंह पर महिला से यौन उत्पीड़न का मामला चल रहा है। महिला ने पुलिस से कहा था कि ताजपुर गांव में ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विस्डम’ के पादरी बजिंदर सिंह ने जालंधर में उसके साथ गलत हरकतें की।

#

बजिंदर सिंह ने उसका फोन नंबर लेकर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। उसे चर्च में अकेले केबिन में बैठाना शुरू कर दिया। वहां वह उसके साथ गलत व्यवहार करता था। कपूरथला पुलिस ने मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित कर दी थी। इस केस की जांच SIT कर रही है। इसी मामले में युवती के बयान दर्ज में दर्ज करवाए गए हैं।

[ad_2]
पादरी बजिंदर रेप का दोषी करार: 1 अप्रैल को मोहाली कोर्ट सुनाएगा सजा, जीरकपुर की महिला का किया था यौन उत्पीड़न – Jalandhar News

#
‘अगर मस्जिद भर जाएगी तो सड़क पर भी नमाज होगी’, दिल्ली AIMIM अध्यक्ष शोएब जमई का बयान – India TV Hindi Politics & News

‘अगर मस्जिद भर जाएगी तो सड़क पर भी नमाज होगी’, दिल्ली AIMIM अध्यक्ष शोएब जमई का बयान – India TV Hindi Politics & News

Android Smartphone पर यह काम किया तो हो जाएगा बड़ा नुकसान, Google ने बताए खतरे Today Tech News

Android Smartphone पर यह काम किया तो हो जाएगा बड़ा नुकसान, Google ने बताए खतरे Today Tech News