[ad_1]
बैंकॉक7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
म्यांमार में आज सुबह 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप के झटके म्यांमार, थाईलैंड के अलावा भारत, बांग्लादेश और चीन में महसूस किए गए। इन 5 देशों के अलग-अलग इलाकों में सैकड़ों लोग घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
म्यांमार के मंडाले एयरपोर्ट पर मौजूद लोग टेक्सी वे पर ही बैठ गए। इस दौरान कई बिल्डिंग्स जमींदोज हो गई। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अंडर कंस्ट्रक्शन 30 मंजिला इमारत गिर गई। इस साइट पर 400 लोग काम कर रहे थे।
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप की 10 तस्वीरें….

म्यांमार के मांडले एयरपोर्ट पर भूकंप के बाद पैसेंजर्स खुले में जमीन पर बैठे नजर आए।

बैंकॉक में अंडर कंस्ट्रक्शन 30 मंजिला इमारत जमींदोज हो गई।

इमारत गिरने के साथ ही चारों तरफ मलबे का गुब्बार फैल गया। मजदूर जान बचाने के लिए भागते नजर आए।

इमारत के गिरने के बाद एक मजदूर मलबे में फंसा नजर आया।

बैंकॉक में एक ऊंची इमारत के टॉप फ्लोर पर बने पूल से पानी गिरने लगा।

इमारत से पानी गिरने का वीडियो एक व्यक्ति ने पड़ोस की बिल्डिंग से शूट किया। बैंकॉक में एक होटल के कमरे में लगी तस्वीरें भूकंप के झटकों के बाद हिलती हुई नजर आईं।

भूकंप के चलते म्यांमार की राजधानी नेपीदा में मंदिर और घर टूट गए।

भूकंप के बाद बैंकॉक में एक ऑफिस कर्मचारी बाहर निकल आए। इस दौरान दो महिलाएं एक दूसरे को गले लगाते नजर आई।

तस्वीर कंस्ट्रक्शन के काम में लगे कर्मचारियों की है, जिनके कई साथी मलबे में दबे हुए है। इस दौरान एक महिला रोती हुई नजर आई।
म्यामांर में भूकंप से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें….
[ad_2]
म्यांमार और थाईलैंड में तबाही वाले भूकंप के 10 PHOTOS: 30 मंजिला इमारत पलभर में मलबा बनी, जान बचाने के लिए सड़कों पर भागे लोग



