[ad_1]
Kesari Chapter 2 Ananya Panday First Look: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का कुछ दिन पहले ही टीजर वीडियो शेयर किया गया था. इस फिल्म में आर माधवन नजर आने वाले हैं. अब फिल्म के कुछ पोस्टर सामने आए हैं. पोस्टर में अनन्या पांडे का लुक देखने को मिल रहा है. अनन्या पांडे फिल्म में वकील के रोल में दिखेंगी. सोशल मीडिया पर उनका लुक वायरल है. फैंस को अनन्या पांडे का लुक खास पसंद नहीं आ रहा है. यूजर्स अनन्या पांडे को फिल्म में नहीं चाहते हैं.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मिसकास्ट! इसमें कटरीना कैफ को कास्ट कर लेते ना! वो एंगलो-ब्रिटिश रोल में धमाल कर देती. वहीं एक यूजर ने लिखा- अनन्या अकेले इस फिल्म को बर्बाद कर देगी. एक यूजर ने लिखा- अनन्या पांडे? सीरियसली? वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि अनन्या पांडे इस फिल्म के लिए ठीक नहीं हैं. उन्हें क्यों कास्ट किया है. एक यूजर ने लिखा- अनन्या पांडे क्यों. फ्लॉप करवा देगी. हालांकि, कुछ यूजर्स ने अनन्या पांडे की तारीफ भी की है.
Teaser- ✅ 🥵
Poster – ✅ 🥵Ab bas ek achha sa trailer aa jae 🤞#AkshayKumar #KesariChapter2 pic.twitter.com/7GpynYHeg1
— Ashutosh (@Ashutosh1274) March 27, 2025
Ananya as lawyer 😳
— Rakesh Choudhary (@CR_1323) March 27, 2025
Ananya Pandey…🤣🤣🤣 A Lawyer?
Enough said.
— Raj Dutta (@RajDutt62678017) March 27, 2025
Is that Ananya Pandey there? 🤣🤣🤣
— Akib 🇺🇸 (@akib777) March 27, 2025
Why Ananya?
— Niraj Bariya (@NirajBariya) March 27, 2025
Aananya pandey ko kon dekhne jayega yarr
— Rahul Kunde (@kunderahul99) March 27, 2025
Why is ananya pandey 😜😜
— Nahiyan Nasim (@always_nasim) March 27, 2025
But why there is ananya pandey. Flop karwa degi 😂
— FIROZ SHEIKH (@firozsaf786) March 27, 2025
अनन्या के लुक की बात करें तो उन्हें व्हाइट साड़ी पहने और मिडिल पार्टेड बन बनाए देखा जा सकता है. वो हाथ में डॉक्यूमेंट्स लिए दिखीं. अनन्या को इंटेंस लुक में देखा गया. ये पहली बार नहीं है जब अनन्या वकील का रोल निभा रही हैं. इससे पहले उन्होंने 2023 में फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में भी वकील का रोल निभाया था. इस फिल्म में वो आयुष्मान खुराना के अपोजिट रोल में दिखी थीं.
फिल्म केसरी 2 की बात करें तो इस फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन नजर आएंगे. फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- Horror Movies on OTT: हॉलीवुड की टॉप 10 हॉरर फिल्में जिन्हें देखकर कई रात सो नहीं पाएंगे, ओटीटी पर हो रही हैं स्ट्रीम
[ad_2]
केसरी 2 में वकील के रोल में नजर आएंगी अनन्या पांडे, लुक देखकर यूजर्स बोले- कटरीना कैफ को ही ले