केसरी 2 में वकील के रोल में नजर आएंगी अनन्या पांडे, लुक देखकर यूजर्स बोले- कटरीना कैफ को ही ले Latest Entertainment News

[ad_1]

Kesari Chapter 2 Ananya Panday First Look: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का कुछ दिन पहले ही टीजर वीडियो शेयर किया गया था. इस फिल्म में आर माधवन नजर आने वाले हैं. अब फिल्म के कुछ पोस्टर सामने आए हैं. पोस्टर में अनन्या पांडे का लुक देखने को मिल रहा है. अनन्या पांडे फिल्म में वकील के रोल में दिखेंगी. सोशल मीडिया पर उनका लुक वायरल है. फैंस को अनन्या पांडे का लुक खास पसंद नहीं  आ रहा है. यूजर्स अनन्या पांडे को फिल्म में नहीं चाहते हैं. 

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मिसकास्ट! इसमें कटरीना कैफ को कास्ट कर लेते ना! वो एंगलो-ब्रिटिश रोल में धमाल कर देती. वहीं एक यूजर ने लिखा- अनन्या अकेले इस फिल्म को बर्बाद कर देगी. एक यूजर ने लिखा- अनन्या पांडे? सीरियसली? वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि अनन्या पांडे इस फिल्म के लिए ठीक नहीं हैं. उन्हें क्यों कास्ट किया है. एक यूजर ने लिखा- अनन्या पांडे क्यों. फ्लॉप करवा देगी. हालांकि, कुछ यूजर्स ने अनन्या पांडे की तारीफ भी की है.

Ananya Panday First Look: केसरी 2 में वकील के रोल में नजर आएंगी अनन्या पांडे, लुक देखकर यूजर्स बोले- कटरीना कैफ को ही ले लेते
Ananya Panday First Look: केसरी 2 में वकील के रोल में नजर आएंगी अनन्या पांडे, लुक देखकर यूजर्स बोले- कटरीना कैफ को ही ले लेते

अनन्या के लुक की बात करें तो उन्हें व्हाइट साड़ी पहने और मिडिल पार्टेड बन बनाए देखा जा सकता है. वो हाथ में डॉक्यूमेंट्स लिए दिखीं. अनन्या को इंटेंस लुक में देखा गया. ये पहली बार नहीं है जब अनन्या वकील का रोल निभा रही हैं. इससे पहले उन्होंने 2023 में फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में भी वकील का रोल निभाया था. इस फिल्म में वो आयुष्मान खुराना के अपोजिट रोल में दिखी थीं.

फिल्म केसरी 2 की बात करें तो इस फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन नजर आएंगे. फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- Horror Movies on OTT: हॉलीवुड की टॉप 10 हॉरर फिल्में जिन्हें देखकर कई रात सो नहीं पाएंगे, ओटीटी पर हो रही हैं स्ट्रीम



[ad_2]
केसरी 2 में वकील के रोल में नजर आएंगी अनन्या पांडे, लुक देखकर यूजर्स बोले- कटरीना कैफ को ही ले