in

टाइट सूट पहन दिखी ‘मुस्कान’, बेबी जी उछल-उछलकर नाची, दिखाया कातिलाना अंदाज Haryana News & Updates

टाइट सूट पहन दिखी ‘मुस्कान’, बेबी जी उछल-उछलकर नाची, दिखाया कातिलाना अंदाज Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Muskan Baby: मुस्कान बेबी ने आजकल सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. वीडियो में मुस्‍कान बेबी को खूबसूरत लोकगीत ‘तेरी जोगन बनगी’ पर टाइट सूट पर उछल-उछल कर डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

मुस्कान बेबी का कातिलाना अंदाज वायरल

हाइलाइट्स

  • मुस्कान बेबी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
  • मुस्कान के डांस पर भीड़ बेकाबू हुई.
  • टाइट सूट में ‘तेरी जोगन बनगी’ पर डांस किया.

चंडीगढ़: हरियाणवी गाने और डांस की बात हो तो लोगों की जुबान पर सपना चौधरी और गौरी नागोरी का नाम आ जाता है. मगर, आजकल हरियाणवी गाने पर कोई और धूम मचा रहा है. यह कोई और नहीं बल्कि मुस्कान बेबी हैं. मुस्कान सोशल मीडिया पर खासा लोकप्रिय हो रही हैं. इनके डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.

स्टेज पर चढ़ते ही जलवा
हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी की तरह ही मुस्कान बेबी उन चुनिंदा डांसर्स में से एक हैं, जिसके स्टेज पर चढ़ते ही हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. मुस्कान बेबी फिल्मी गानों से लेकर क्षेत्रिय भाषाओं के गाने पर डांस करती हैं. उनके डांस ने फैंस को ऐसा दीवाना बना दिया है कि जब वो स्टेज पर चढ़ती हैं तो बस शोर-शराबा सुनाई देता है. सब सीटी मारते हैं और वाह-वाह करते दिखाई देते हैं.

मंद-मंद मुस्कुरा रही थी साली, कर रही थी शरारत, पलक झपकते ही जीजा ने कर दिया ऐसा काम, हो गए वायरल

कई वीडियो हो रहे वायरल
यूट्यूब पर मुस्कान के कई सारे वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिनपर वो सपना चौधरी को भी फेल करती नजर आती हैं. मुस्कान बेबी के हिंदी गाने पर किए गए हरियाणवी डांस ने फैंस का खूब प्यार बंटोरा है. अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में टाइट सूट में मुस्कान बेबी स्टेज पर तहलका मचाते हुए नजर आ रही है. मुस्कान बेबी का डांस देख वहां मौजदू भीड़ बेकाबू होते हुई दिख रही है.

कातिलाना अंदाज पर हर कोई फिदा
यह वीडियो 2 महीने पहले का है. मगर, आजकल सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. वीडियो में मुस्‍कान बेबी को खूबसूरत लोकगीत ‘तेरी जोगन बनगी’ पर टाइट सूट पर उछल-उछल कर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. उनके कातिलाना अंदाज पर मौजूद हर शख्स बस सीटी ही मार रहा है. बता दें. यह गीत हरियाणा, राजस्‍थान और यूपी के ग्रामीण इलाकों में बहुत चर्चित है. इसे विकास ने गाया है. उन्‍होंने ही इसका संगीत भी तैयार किया है और बोल भी लिखे हैं.

कौन हैं मुस्कान बेबी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली मुस्कान बेबी का जन्म 28 अक्टूबर 2000 में हुआ था. ऐसे में इतनी कम उम्र में उन्होंने डांस के जरिए अपनी खास पहचान बना ली है. जानकारी के अनुसार, वह डांस के अलावा गाने में भी रुचि रखती हैं. वह प्रोफेशनल मॉडल और आर्टिस्ट भी हैं. इसके अलावा उन्होंने ग्रेजुएशन किया है. मुस्कान बेबी कितनी फेमस हैं, ये तो किसी से छुपा नहीं है. वो अपने डांस से अच्छी-अच्छी डांसर को टक्कर देती हैं.

homeharyana

टाइट सूट पहन दिखी ‘मुस्कान’, बेबी जी उछल-उछलकर नाची, दिखाया कातिलाना अंदाज

[ad_2]

Hisar News: अंतरराष्ट्रीय बाॅक्सर स्वीटी बूरा की तबीयत बिगड़ी, मीडिया से बनाई दूरी, पति के साथ चल रहा दहेज प्रताड़ना का विवाद  Latest Haryana News

Hisar News: अंतरराष्ट्रीय बाॅक्सर स्वीटी बूरा की तबीयत बिगड़ी, मीडिया से बनाई दूरी, पति के साथ चल रहा दहेज प्रताड़ना का विवाद Latest Haryana News

Hisar News: मेयर ने विकास कार्यों के लिए बजट पूछा, अफसर बोले- नहीं है, सरकार से आपको ही लाना पड़ेगा  Latest Haryana News

Hisar News: मेयर ने विकास कार्यों के लिए बजट पूछा, अफसर बोले- नहीं है, सरकार से आपको ही लाना पड़ेगा Latest Haryana News