in

“72 घंटे के लिए रखें पूरा स्टॉक और आपदा व हमले को तैयार रहें “, NATO ने क्यों दी यूरोपीय संघ के नागरिकों को ये चेतावनी – India TV Hindi Today World News

“72 घंटे के लिए रखें पूरा स्टॉक और आपदा व हमले को तैयार रहें “, NATO ने क्यों दी यूरोपीय संघ के नागरिकों को ये चेतावनी – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
नाटो के महासचिव मार्क रूट।

NATO Warning: यूरोपीय महासंघ ने अपने नागरिकों को सबसे बड़ी चेतावनी देते हुए 72 घंटे के लिए पूरा स्टॉक रखने और किसी भी तरह के युद्ध व आपदा को तैयार रहने के लिए कहा है। इससे पूरे यूरोप में खलबली मच गई है। आखिर ऐसे क्या है होने वाला है, जिसे लेकर यूरोपीय संघ ने यह चेतावनी जारी की है। संघ ने यूरोप के लोगों को 72 घंटों के लिए पर्याप्त भोजन, पानी और आवश्यक वस्तुओं का भंडारण करने की सलाह दी है। 

हालांकि इसे यूरोपीय रणनीति का एक हिस्सा बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस चेतावनी का उद्देश्य विनाशकारी बाढ़ और आग, महामारी और सैन्य हमलों के लिए तत्परता बढ़ाना है। मगर यूरोपी संघ की इस चेतावनी के कई अन्य मतलब भी निकाले जा रहे हैं। यूरोपीय संघ ने यह चेतावनी ऐसे वक्त में जारी की है, जब रूस और यूक्रेन के बीच भयानक युद्ध चल रहा है और युद्ध विराम वार्ता अभी पूरी तरह सफल नहीं हो सकी है।

यूरोपीय संघ ने इससे पहले रूस को दी थी चेतावनी

यूरोपीय संघ ने अपने नागरिकों को यह चेतावनी जारी करने से पहले रूस को हाल ही में कहा था कि अगर उसने पोलैंड पर हमला किया तो मॉस्को को यूरोपीय संघ विनाशकारी प्रतिक्रिया देगा। अब यूरोपीय संघ की इस तैयारी ने कई तरह की चर्चाओं को तूल दे दिया है। हालांकि रोपीय आयोग ने कहा कि वह नागरिकों को “संकटों के लिए तैयार रहने के लिए सक्रिय उपाय करने, जैसे कि घरेलू आपातकालीन योजनाएँ विकसित करने और आवश्यक आपूर्ति का भंडारण करने” के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है। मगर इसे उसकी पहली रणनीति रूपरेखा की तैयारी का हिस्सा भी माना जा रहा है। 

 

Latest World News



[ad_2]
“72 घंटे के लिए रखें पूरा स्टॉक और आपदा व हमले को तैयार रहें “, NATO ने क्यों दी यूरोपीय संघ के नागरिकों को ये चेतावनी – India TV Hindi

Rajat Sharma’s Blog | बिहार में मुस्लिम वोटरों को कौन गोलबंद कर रहा है? – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | बिहार में मुस्लिम वोटरों को कौन गोलबंद कर रहा है? – India TV Hindi Politics & News

Royal Enfield ने लॉन्च की Classic 650, चेक करें कीमत, फीचर्स और बाकी जरूरी डिटेल्स – India TV Hindi Business News & Hub

Royal Enfield ने लॉन्च की Classic 650, चेक करें कीमत, फीचर्स और बाकी जरूरी डिटेल्स – India TV Hindi Business News & Hub