in

Apple को टक्कर देने की तैयारी में Vivo, दिखाई अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Vision की झलक Today Tech News

Apple को टक्कर देने की तैयारी में Vivo, दिखाई अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Vision की झलक Today Tech News

[ad_1]

Vivo Vision: चीनी कंपनी Vivo ने हेडसेट के मामले में Apple और Samsung को टक्कर देने के लिए कमर कस ली है. कंपनी ने चीन में हुए एक इवेंट में अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Vivo Vision की झलक दिखाई है. इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. अभी तक इसके हार्डवेयर और फीचर्स को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने इसका डिजाइन पेश कर दिया है. आइए जानते हैं कि हेडसेट में क्या-कुछ मिलने की उम्मीद है. 

Vivo Vision

कंपनी ने कहा कि वह कंज्यूमर रोबोटिक्स की ऐप्स की कंप्यूटिंग कैपेबिलिटीज को मजबूत करने पर काम कर रही है और विजन हेडसेट उसी का हिस्सा है. इसकी शुरुआती तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिजाइन स्की के लिए यूज होने वाले गॉगल्स जैसा है. इसके वाइजर पर ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी को इनेबल करने के लिए कई सेंसर लगाए गए हैं. फ्रेम के नीचे भी दो सेंसर दिए गए हैं. माना जा रहा है कि ये हैंड और फिंगर जेस्चर ट्रैकिंग का काम करेंगे. इसके लंबे यूज को आरामदायक बनाने के हेडबेंड में पैड लगाया गया है. अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह स्टैंडअलोन यूनिट के तौर पर काम करेगा या इसके लिए वायर्ड कनेक्शन या एक्सटर्नल सिस्टम की जरूरत होगी.

Samsung भी लाएगी ऐसा हेडसेट

Apple अपने विजन प्रो हेडसेट के साथ इस सेक्टर में सबसे आगे चल रही है. Apple के बाद अब सैमसंग और गूगल जैसी कंपनियां भी हेडसेट लाने पर काम कर रही है. कंपनी Project Moohan नाम से अपना हेडसेट तैयार कर रही है. माना जा रहा है कि इसे 2025 में ही लॉन्च किया जा सकता है. इसके लिए कंपनी गूगल और क्वालकॉम के साथ मिलकर काम कर रही है. इसका वजन ऐपल विजन प्रो से हल्का होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Bill Gates की भविष्यवाणी, कहा- AI कर सकती है सभी टास्क, लेकिन इन कामों में नहीं ले पाएगी इंसान की जगह

[ad_2]
Apple को टक्कर देने की तैयारी में Vivo, दिखाई अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Vision की झलक

Apple को बड़ी राहत, इस देश में हटा iPhone 16 पर बैन, 11 अप्रैल से शुरू होगी बिक्री – India TV Hindi Today Tech News

Apple को बड़ी राहत, इस देश में हटा iPhone 16 पर बैन, 11 अप्रैल से शुरू होगी बिक्री – India TV Hindi Today Tech News

प्रेगनेंसी में इन 8 गलतियों से रहें दूर, वरना बढ़ सकता है मिसकैरेज का रिस्क Health Updates

प्रेगनेंसी में इन 8 गलतियों से रहें दूर, वरना बढ़ सकता है मिसकैरेज का रिस्क Health Updates