in

बिना पासवर्ड के होगा लॉगिन, X (Twitter) में मिलने लगा खास पास-की फीचर Today Tech News

बिना पासवर्ड के होगा लॉगिन, X (Twitter) में मिलने लगा खास पास-की फीचर Today Tech News

[ad_1]

डिजिटल दुनिया में सभी ऐप्स और वेबसाइट्स में लॉग-इन करने के लिए हमें पासवर्ड याद रखने होते हैं। लेकिन इतने सारे पासवर्ड याद रखना काफी मुश्किल काम है। कई बार हम पासवर्ड भूल जाते हैं या फिर हमारे पासवर्ड हैक हो जाते हैं। इसी समस्या का समाधान करने के लिए कई कंपनियां अब पासकी फीचर को लॉन्च कर रही हैं। अब X (पहले Twitter) ने भी अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पासकी फीचर लॉन्च किया है।

आखिर पासकी फीचर क्या है?

पासकी फीचर एक नई तरह की सुरक्षा टेक्नोलॉजी है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने डिवाइस को बिना किसी पासवर्ड के अनलॉक कर सकते हैं। यह फीचर आपके डिवाइस के बायोमेट्रिक डेटा (जैसे कि फिंगरप्रिंट या फेस रिकग्निशन) का इस्तेमाल करता है। जब आप किसी ऐप या वेबसाइट में लॉग-इन करते हैं, तो आपको अपना पासवर्ड एंटर करने के बजाय बस अपने डिवाइस को अनलॉक करना होता है।

नया पासवर्ड बनाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, नहीं रहेगा हैकिंग या स्कैम का डर

X का पासकी फीचर कैसे काम करता है?

X का पासकी फीचर यूज करना काफी आसान है। आप पहली बार लॉग-इन करते हैं, तो आपको एक बार अपना पासवर्ड डालना होता है। इसके बाद, जब आप अगली बार लॉग इन करेंगे तो आपको बस अपने डिवाइस को अनलॉक करना होगा। X आपके डिवाइस के बायोमेट्रिक डेटा को एक क्रिप्टोग्राफिक-की से लिंक कर देता है। जब आप अपने डिवाइस को अनलॉक करते हैं, तो यह की आपके डिवाइस और ऐप के बीच एक सेफ कनेक्शन स्टेबलिश करती है।

ऐसे सेटअप कर सकते हैं X पासकी फीचर

  • X में पासकी फीचर यूज करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को सबसे पहले ऐप ओपन करके ‘नेवीगेशन बार’ से ‘योर अकाउंट’ पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद ‘सेटिंग्स एंड प्राइवेसी’ में जाकर ‘सिक्योरिटी एंड अकाउंट एक्सेस’ और फिर ‘सिक्योरिटी’ ऑप्शन पर टैप करें।
  • आखिर में ‘एडिशनल पासवर्ड प्रोटक्शन’ पर टैप करके ‘पासकी’ विकल्प को चुनें। यहां पासवर्ड एंटर करने के बाद ‘ऐड पासकी’ ऑप्शन का चुनाव करना होगा और स्क्रीन पर दिख रहे निर्देश फॉलो करने होंगे।

अब WhatsApp पर होंगी AI से बातें, अपनी पसंद की आवाज चुन सकेंगे आप

ऐसा करने के बाद आप आसानी से ऐप ओपेन कर सकेंगे और हर बार पासवर्ड एंटर करने की जरूरत नहीं रहेगी।

[ad_2]
बिना पासवर्ड के होगा लॉगिन, X (Twitter) में मिलने लगा खास पास-की फीचर

Bangladesh mob beats ex-PM Hasina’s supporters Today World News

Bangladesh mob beats ex-PM Hasina’s supporters Today World News

दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफे ने कैश का पहाड़ बना लिया, आखिर क्या चल रहा उनके दिमाग में Business News & Hub

दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफे ने कैश का पहाड़ बना लिया, आखिर क्या चल रहा उनके दिमाग में Business News & Hub