[ad_1]
विधानसभा में बजट पेश करते वित्त मंत्री हरपाल चीमा और विधायक को बैठने के लिए कहते स्पीकर।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आज चौथी बार बजट पेश किया। सुबह सबसे पहले पहले वो अपने आवास से निकलकर सीएम भगवंत मान के आवास पर पहुंचे। जहां पर दोनों ही नेता बजट टैबलेट के साथ पोज देते हुए नजर आए। बजट के टैब में फुलकारी कवर चढ़ाकर AAP सरकार ने पंज
.
AAP सरकार के विधायक बीच में उठे और सीएम के साथ वित्त मंत्री की तारीफ करने लगे, ऐसा करने पर वित्त मंत्री को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा जिसके कारण स्पीकर को गुस्सा आ गया और उन्होंने विधायक को फौरन अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा। बजट के टॉप मोमेंट्स…
1. पंजाबी विरासत का परिचय दिया
वित्त मंत्री हरपाल चीमा सूट और नीले रंग की पगड़ी पहन बजट पेश करने के लिए अपने आवास से निकले। इस दौरान बजट वाले टैब पर फुलकारी कवर चढ़ा दिखा। ऐसा करके सरकार ने पंजाबी विरासत का परिचय दिया।
2. बजट लेकर CM के पास पहुंचे चीमा

बजट लेकर हरपाल चीमा अपने निवास से सीएम निवास पर पहुंचे। इस दौरान पीली पगड़ी पहने सीएम भगवंत मान स्किन कलर की नेहरू जैकेट में दिखे। वित्त मंत्री ने बजट का टैब सीएम के हाथ में थमाया। इसके बाद दोनों ही नेता पोज देते हुए नजर आए।
3. वित्त मंत्री बोले रहे, कैबिनेट मंत्री उबासी ले रहे

वित्त मंत्री हरपाल चीमा भाषण में घोषणाएं कर रहे थे तो तभी उनके पीछे बैठे कैबिनेट मिनिस्टर बरिंदर कुमार गोयल खुद को उबासी लेने से रोक ना सके।
4. चीमा के भाषण के बीच विधायकों की बातें

चीमा के भाषण के दौरान उनके पीछे बैठे विधायक बातें करते नजर आए। विधायक बुधराम अपने बगल में बैठे विधायक के कान में कुछ कहते हुए नजर आए तो वहीं मंत्री गोयल और रवजोत सिंह भी गुपचुप तरीके से बीतचीत करने के बाद हंसते हुए दिखे।
5. विपक्षी दल को कोसने पर मुस्कुराते मंत्री

बजट पढ़ते हुए वित्त मंत्री ने जैसे ही अकाली दल की सरकार को कोसा तो चीमा के पीछे बैठे मंत्री बरिंदर गोयल और डॉ. रजवोत मुस्कुराते हुए एक दूसरे की तरफ देखने लगे।
6. वित्त मंत्री को टोकने पर स्पीकर हुए खफा

सेशन के दौरान जैसे ही विधायक बुधराम ने सीएम भगवंत मान व मंत्री चीमा की तारीफ की तो फौरन स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने उन्हें टोका, दरअसल विधायक ने ऐसा कर वित्त मंत्री को भी बीच में टोक दिया था, इसलिए स्पीकर ने फौरन उन्हें अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा।
7. इंपोर्टेंट कॉल उठाना भी जरूरी

बजट सत्र के दौरान जहां सभी विधायक वित्त मंत्री का भाषण ध्यान से सुन रहे थे तो वहीं इसी बीच मंत्री बरिंदर गोयल फोन पर बात करते हुए भी नजर आए ।
8. पूरे भाषण में 12 बार की सीएम की तारीफ

अपने पूरे भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने करीब 12 बार सीएम भगवंत मान की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा इंडस्ट्री के लिए वैट के निपटारे के लिए उन्होंने वन टाइम सैटलमेंट स्कीम की। 70 हजार 311 डीलरों ने बकाया देकर छूट का फायदा लिया। जिसमें से मात्र 13 करोड़ का माल आया था।
9- विपक्ष को नोटडाउन करने को कहा

जीएसडीपी पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा- जीएसडीपी का 44.77 फीसदी से 44.5 फीसदी होने का अुनमान है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष की तरफ देखते हुए कहा- दोस्त नोट कर लें, जो होमवर्क करके नहीं आते।
10- हाथ जोड़कर किया सबका धन्यवाद

बजट खत्म होने के बाद हरपाल चीमा ने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया जिन्होंने बजट तैयार करने में मदद की। इसके साथ ही आप के सभी मंत्री और विधायक भी टेबल पीटते हुए नजर आए।
[ad_2]
पंजाब बजट, टॉप मोमेंट्स: वित्त मंत्री का भाषण रोकने पर स्पीकर हुए खफा, विपक्ष की आलोचना पर हंसते दिखे मंत्री – Punjab News

