in

RR vs KKR: कोलकाता की प्लेइंग 11 में हुआ बड़ा बदलाव, 1435 दिन बाद ये खिलाड़ी नहीं खेल – India TV Hindi Today Sports News

RR vs KKR: कोलकाता की प्लेइंग 11 में हुआ बड़ा बदलाव, 1435 दिन बाद ये खिलाड़ी नहीं खेल – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
सुनील नारायण

आईपीएल के 18वें सीजन का छठा मुकाबला गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। केकेआर की टीम में इस मुकाबले के लिए एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जिसमें उनके स्टार मैच विनर खिलाड़ी सुनील नारायण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, जिनकी जगह पर मोईन अली को प्लेइंग 11 में जगह दी गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स टीम ने भी इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है।

सुनील नारायण 1435 दिन बाद मिस कर रहे कोई आईपीएल मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के स्क्वाड में हर सीजन कुछ ना कुछ बड़े बदलाव जरूर देखने को मिले हैं, लेकिन सुनील नारायण उनके ग्रुप का हिस्सा रहे हैं, जिनको उन्होंने लगातार ऑक्शन से पहले रिटेन करने का फैसला लिया है। पिछले कुछ सीजन में सुनील नारायण ने गेंद के साथ बल्ले से भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है, इसी कारण वह सीजन के सभी मैचों में खेलते हुए भी दिखाई दिए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले सुनील नारायण ने पिछली बार आईपीएल मुकाबला मिस किया था तो वह साल 2021 में खेला गया सीजन था, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ हुए मैच में सुनील नारायण नहीं खेले थे, जिसे अब तक 1435 दिन हो गए हैं। उस मैच में केकेआर की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

अजिंक्य रहाणे ने बताया सुनील नारायण के बाहर होने का कारण

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतने के बाद केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया तो वहीं उन्होंने सुनील नारायण को इस मैच में नहीं खिलाने के पीछे की वजह के बारे में भी बताया। रहाणे ने टॉस के समय कहा कि नारायण की तबियत ठीक नहीं है, जिसके चलते वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और हमने उनकी जगह पर मोईन अली को शामिल किया है। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था, ऐसे में उनकी नजर इस मुकाबले में जीत पर होगी ताकि प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोल सके।

ये भी पढ़ें

अब बदल चुका है आईपीएल, पिछले साल के टॉपर इस बार खा गए चोट

NZ vs PAK: जेम्स नीशम ने खोला पंजा, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में ये कमाल करने वाले बने 5वें गेंदबाज

Latest Cricket News



[ad_2]
RR vs KKR: कोलकाता की प्लेइंग 11 में हुआ बड़ा बदलाव, 1435 दिन बाद ये खिलाड़ी नहीं खेल – India TV Hindi

कुणाल कामरा ने शो के दौरान OLA इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात Business News & Hub

कुणाल कामरा ने शो के दौरान OLA इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात Business News & Hub

Mohammed Yunus is rendering religious minority leaders in Bangladesh vulnerable, UN told Today World News

Mohammed Yunus is rendering religious minority leaders in Bangladesh vulnerable, UN told Today World News